फसल बर्बाद होने से परेशान किसान ने की आत्महत्या
चंद्रपुर फसल बर्बाद होने से परेशान किसान ने की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा(चंद्रपुर)। तहसील में हुई लगातार बारिश से फसल का नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण हाथ में आई फसल बर्बाद हो गई है। ऐसे में बैंक से कर्ज लेकर खेती करने वाले सोनापुर के एक युवा किसान ने फसल बर्बाद होने से मायूस होकर अपने खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार 29 अगस्त को सामने अायी। आत्महत्या करने वाले किसान का नाम ज्ञानेश्वर वामन गौरकार (32) है। पाेंभुर्णा तहसील में लगातार बारिश के कारण खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। हरी भरी फसल खराब हो गई है। कर्ज लेकर उगाई गई फसल खराब होने के कारण व बैंक का कर्ज कैसे चुकाया जाए, इस चिंता से साेनापुर निवासी युवा किसान ज्ञानेश्वर गौरकार ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह रविवार से लापता था। घर नहीं आने पर उसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार को उसका शव कुएं में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया। आगे की जांच थानेदार धर्मेंद्र जाेशी के मार्गदर्शन में पुलिस अमलदार राजकुमार चौधरी कर रहे हंै।