अच्छे दामों के लिए सोयाबीन को अच्छे से ड्राय करने की निकाली तरकीब
पहल अच्छे दामों के लिए सोयाबीन को अच्छे से ड्राय करने की निकाली तरकीब
डिजिटल डेस्क, महान । महान परिसर में पहले ही किसान नाउपज से संकट में है। अब किसानों को सोयाबीन बेचते समय कई समस्याओं से घेरा जा रहा है। अच्छे दाम पाने के लिए किसान अब पहले सोयाबीन सूखा रहे हैं और बाद में उसे बेच रहे हैं, ऐसी तस्वीर दिखाई दे रही है। बार्शिटाकली तहसील अंतर्गत आने वाले महान परिसर में खरीप के इस मौसम में सोयाबीन के फसल पूरी तरह से निराश किया है। क्योंकि लगातार बारिश, अतिवृष्टि, बाढ़ और वापसी की बारिश इस आसमानी संकट के कारण सोयाबीन का भारी नुकसान हो गया है। कई खेतों में प्रति एकड़ एक से डेढ़ बोरी से लेकर किसी किसान को 7 क्विंटल तक का उत्पादन हुआ है। जिन किसानों को 5 से 7 क्विंटल तक का उत्पादन हुआ है वह भाग्यशाली किसान साबित हो गए है। किंतू कुछ किसान ऐसे है जिनका लागत का खर्चा भी निकल पाया है। जिन किसानों ने सोयाबीन निकाला है उन्हे अब प्रति क्विंटल न्यूनतम दाम 4 हजार और औसत दाम 4700 से 4800 तक मिल रहे हैँ। जिससे कुछ किसान सोयाबीन को अच्छे दाम मिलने की उम्मीद लगाते हुए सोयाबीन बिक्री के बजाय भंडारण पर जोर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन में भी सुखे सोयाबीन को अच्छे दाम और जिस सोयाबीन में आद्रता है उसे के लिए कम दाम दिए जा रहे हैं। लिहाजा किसान पहले सोयाबीन को धूम में सुखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस जद्दोजहद में किसानों काे काफी मेहनत करनी पड़ रही है।