गड़चिरोली के आदिवासी विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

आश्वासन गड़चिरोली के आदिवासी विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-09 09:11 GMT
गड़चिरोली के आदिवासी विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। समूचे राज्य में गड़चिरोली जिले की पहचान आदिवासी बहुल के रूप में है। यहां करीब 90 की संख्या में सरकारी समेत अनुदानित आश्रमशालाएं क्रियान्वित हैं। इन आश्रमशालाओं में शिक्षारत विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ आदिवासी विभाग के सभी कार्यालयों को आगामी दो वर्ष में सुसज्ज करने का आश्वासन राज्य के आदिवासी विकास मंत्री डा.विजयकुमार गावित ने दिया है। गुरुवार से मंत्री गावित दो दिवसीय जिले दौरे पर हैं। गुरुवार को पहले दिन उन्होंने गड़चिरोली स्थित अनुसूचित जनजाति जाति जांच समिति कार्यालय के नवनिर्मित कार्यालय का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वें बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, जाति प्रमाणपत्र पर रोकथाम लगाने और जरूरतमंदों को जाति जांच प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाने समिति की स्थापना की गई है।

 गड़चिरोली जैसे आदिवासी बहुल जिला मुख्यालय में इस कार्यालय की प्रशस्त इमारत होना आवश्यक है। इसी कारण विभाग ने इस कार्यालय के लिए निधि उपलब्ध करवायी है। गुरुवार को इसी कार्यालय का भूमिपूजन किया गया। गड़चिरोली जिले में आदिवासी युवाओं को सक्षम बनाने के लिए करिअर अकादमी, आदिवासी क्रीड़ा अकादमी शुरू करने का मानस राज्य सरकार का है। गड़चिरोली जिले में बड़े पैमाने पर वनोपज उपलब्ध होकर इस पर आधारित उद्योग निर्माण करने के लिये भविष्य में विभाग द्वारा पर्याप्त निधि उपलब्ध करायी जाएगी। केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिये सभी व्यक्ति अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड अपडेट करे, ऐसा आह्वान भी उन्होंने किया। आदिवासी लोगों की मदत के लिये राज्य में जल्दी ही आदिवासी भवन निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही आदिवासी नागरिकों द्वारा वनों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है और इस पर आधारित रोजगार कैसे उपलब्ध किए जा सकते हैं, इस पर कदम उठाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में विधायक डा.देवराव होली, विधायक कृष्णा गजबे, नागपुर के संभागीय आयुक्त रवींद्र ठाकरे, जिलाधिकारी संजय मीणा, प्रकल्प अधिकारी डा.मैनक घोष, आदिवासी विकास विभाग के अधीक्षक अभियंता उज्वल डाबे, कार्यकारी अभियंता वर्षा घुशे आदि उपस्थित थे।

गावित ने लिया विकास कार्यों का जायजा
गुरुवार को गड़चिरोली में पहुंचने के बाद दिनभर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करने के बाद देर शाम जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में आयोजित नवसंजीवनी समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री विजयकुमार गावित ने विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस समय उन्होंने जल जीवन मिशन, कुपोषण, शाला, अांगनवाड़ी, सड़क तथा बिजली आपूर्ति आदि विषयों की जानकारी अधिकारियों से ली। साथ ही प्रलंबित समस्याओं का यथाशीघ्र निवारण करने का आदेश इस समय जिला प्रशासन काे दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी संजय मीणा ने विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया।
 

Tags:    

Similar News