ट्रान्सपोर्टर की हड़ताल खत्म, गरीबों को अब मिलने लगेगा राशन 

राहत ट्रान्सपोर्टर की हड़ताल खत्म, गरीबों को अब मिलने लगेगा राशन 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-28 10:47 GMT
ट्रान्सपोर्टर की हड़ताल खत्म, गरीबों को अब मिलने लगेगा राशन 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर डटे रहे राशन ट्रान्सपोर्टर की मांगें जिला प्रशासन ने अंतत: मंजूर कर ली है, जिसके कारण जिला मुख्यालय के मुख्य गोदाम में राशन सामग्री की आपूर्ति पूर्ववत शुरू कर दी गयी है। फलस्वरूप अब आगामी दो दिनों में जिले के राशन दुकानों से लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के राशन का वितरण किया जाएगा। यहां बता दें कि, ट्रान्सपोर्टर की इस हड़ताल के कारण अब तक मई माह का राशन दूकानों में पहुंच नहीं पाया है। फलस्वरूप राशन के खाद्यान्न पर निर्भर परिवारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पिछले पंद्रह दिनों से यह हड़ताल शुरू होने के कारण जिले के किसी भी राशन दुकानों तक राशन पहुंच नहीं पाया था। दुकान धारकों ने भी राशन के अभाव में दुकानें बंद कर दी थी। मात्र अब सोमवार से आपूर्ति धारकों ने मुख्य गोदाम में राशन पहुंचाना शुरू कर दिया है। जिसके कारण आगामी 2 दिनों में दूकानों से राशन का वितरण शुरू होगा। जिला प्रशासन द्वारा ट्रान्सपोर्टरों की मांग मंजूर करने और नियमित रूप से राशन की उपलब्धता करने से राशन लाभार्थियों में हर्ष व्यक्त किया जा रहा है।

 

Tags:    

Similar News