कोरोना का असर: महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ से बस सर्विस बंद, 15 अप्रैल तक के लिए आदेश जारी

कोरोना का असर: महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ से बस सर्विस बंद, 15 अप्रैल तक के लिए आदेश जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-07 08:55 GMT
कोरोना का असर: महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ से बस सर्विस बंद, 15 अप्रैल तक के लिए आदेश जारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल/रायुपर। कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव का असर परिवहन सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना के संक्रमण को फैलता देख महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के बीच भी बस सेवाएं बंद कर दी गई है। मध्य प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच की अंर्तराज्यीय बस परिवहन सेवा को स्थगित कर दिया है। 

राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच पहले ही बस परिवहन सेवा बंद की जा चुकी है अब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच की अंर्तराज्यीय बस परिवहन सेवा को बंद कर दिया गया।

परिवहन विभाग के अपर आयुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बसों का छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में प्रवेश तथा छत्तीसगढ़ राज्य की समस्त वाहनों का मध्य प्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश आज सात अप्रैल से 15 अप्रैल तक की अवधि के लिए स्थगित किया जाता है।

Tags:    

Similar News