गलतियां दबाने परिवहन का आदेश किया रद्द

धान खरीदी पर बवाल गलतियां दबाने परिवहन का आदेश किया रद्द

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-21 12:17 GMT
गलतियां दबाने परिवहन का आदेश किया रद्द

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। धान उत्पादक गड़चिरोली जिले में खरीफ व रबी सत्र के दौरान आदिवासी विकास महामंडल द्वारा धान की खरीदी की जाती है। इस धान की मिलिंग राज्य के कई स्थानों पर होती है। इस वर्ष आदिवासी विकास महामंडल के अहेरी स्थित उपप्रादेशिक कार्यालय द्वारा धान मिलिंग का कार्य नांदेड के राइस मिलर्स को प्रदान किया गया था, जिसके लिए गड़चिरोली स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के आपूर्ति विभाग ने धान परिवहन के लिए तेलंगाना वाया नांदेड का आदेश जारी किया था। लेकिन तेलंगाना राज्य में गड़चिरोली के धान की कालाबाजारी होने की शिकायत प्राप्त होते ही विभाग के अधिकारियों ने अपनी गलतियां छुपाने के लिए केवल 15 दिन में ही परिवहन के आदेश को रद्द कर दिया और धान का परिवहन महाराष्ट्र राज्य से ही होकर नांदेड़ तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। विभाग की इस अजब नीति के कारण कई अनसुलझे सवाल अब उपस्थित किए जा रहे हैं।   बता दें कि, सिरोंचा तहसील से तेलंगाना राज्य सटा हुआ है।

गड़चिरोली के धान का यातायात तेलंगाना राज्य में आसानी से किया जा सकता है। कम दाम में गड़चिरोली का धान खरीदने वाले ठेकेदार तेलंगाना राज्य में बड़ी संख्या में सक्रिय है। पिछले 2 वर्ष की कालावधि में गड़चिरोली के धान की तेलंगाना में कालाबाजारी होने के मामले भी कई बार उजागर हुए हैं। बावजूद इसके गड़चिरोली के जिला आपूर्ति विभाग ने 6 जून को एक आदेश जारी करते हुए अहेरी के आदिवासी विकास महामंडल के उपप्रादेशिक कार्यालय के तहत आने वाले सरकारी धान खरीदी केंद्रों का धान नांदेड़ पहुंचाने का आदेश जारी किया। इस आदेश में यह धान सिरोंचा से होते हुए तेलंगाना राज्य के मंचेरियाल, निर्मल और बाद में भौंसा-नांदेड़ पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इसी बीच 16 जून को सिरोंचा निवासी जुनेद शेख ने तेलंगाना राज्य में गड़चिरोली के धान की हो रही कालाबाजारी के बारे में जिलाधिकारी संजय मीणा से शिकायत की।

इस शिकायत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया, जिसके बाद आनन-फानन में जिला आपूर्ति विभाग ने सोमवार, 20 जून को ही नया आदेश जारी करते हुए पहले आदेश को रद्द कर दिया। अब धान का परिवहन महाराष्ट्र राज्य के शहरों से होते हुए नांदेड़ तक पहुंचाने का निर्णय विभाग ने लिया है। साथ ही यह आदेश आगामी 25 जून तक ही प्रभावी रहने की जानकारी भी विभाग ने अपने आदेश के माध्यम से दी है। तेलंगाना राज्य में गड़चिरोली के धान की कालाबाजारी शुरू होने की भनक स्वयं जिला आपूर्ति विभाग को है, बावजूद इसके इसी कालाबाजारी को बढ़ावा देने के लिए परिवहन का आदेश तेलंगाना राज्य से होते हुए करने का दिया। जब इसकी शिकायत मिली तो आदेश को रद्द कर दिया गया। विभाग की ऐसी नीति के कारण अब विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान अंकित किये जा रहे हंै।  
 

Tags:    

Similar News