स्थानांतरित परिवारों को मिलेगा मकान किराया
गड़चिरोली स्थानांतरित परिवारों को मिलेगा मकान किराया
डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर)| शहर के अामराई वार्ड में जमीन धंसने से गजानन मडावी का मकान जमीन में समा गया था। इस बस्ती के नीचे ब्रिटिशकाल की भूमिगत कोयला खदानें थीं, इसलिए बस्ती के नागरिकों को कभी भी खतरा हो सकता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सावधानी बरतकर बस्ती के लगभग 165 परिवारों को जिला परिषद स्कूल में स्थानांतरित किया है। इन स्थानांतरित परिवारों से मिलकर नप मुख्याधिकारी पिदूरकर ने गुरुवार 1 सितंबर से मकान का किराया देने की जानकारी दी।
जिलाधिकारी कार्यालय में 29 अगस्त को सांसद बालू धानोरकर, विधायक प्रतिभा धानोरकर, जिलाधिकारी अजय गुल्हाने, वेकोलि महाप्रबंधक आभाषचंद्र सिंह, उप विभागीय अधिकारी रोहन घुगे, तहसीलदार नीलेश गौड, नगर परिषद मुख्याधिकारी पिदूरकर, पुलिस निरीक्षक बबनराव पुसाटे, कांग्रेस अध्यक्ष राजू रेड्डी, किसान जिलाध्यक्ष रोशन पचारे, पवन आगदारी, सैयद अनवर की संयुक्त बैठक में नागरिकों को तीन माह में मकान के पट्टे और मकान का निर्माण होने तक वेकोलि द्वारा तीन हजार रुपए प्रतिमाह मकान किराया देने का निर्णय लिया गया था। निर्णय के तहत 1 सितंबर से नागरिकों को मकान का किराया दिया जाएगा व जिलाधिकारी कार्यालय में हुए निर्णय की कॉपी दी जाएगी, ऐसी जानकारी नगरपरिषद मुख्याधिकारी पिदूरकर ने जिला परिषद स्कूल में स्थानांतरित परिवारों से मिलकर दी।