600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का तबादला, मनपसंद जगह भेजे गए

नागपुर 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का तबादला, मनपसंद जगह भेजे गए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-03 07:12 GMT
600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का तबादला, मनपसंद जगह भेजे गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में 5 साल से ज्यादा समय एक ही थाने या एक ही विभाग में कार्यरत 600 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, जिसमें कर्मचारी से लेकर सहायक उप-निरीक्षकों का समावेश है। पारदर्शिता  को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों का उनकी मनपसंद की जगह पर तबादला किया गया है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों का मंगलवार को, जो 5 साल से अधिक समय तकएक ही थाने या विभाग में तैनात थे, उनका तबादला कर दिया। जो लोग इस दौरान पुलिस भवन में मौजूद नहीं थे, उनकाे भी जहां पर जगह खाली होगी, उन्हें वहां पर तैनात किया जाएगा। पुलिस आयुक्त के इस कदम से किसी को खुशी, तो किसी को गम का सामना करना पड़ा। ज्यादातर पुलिसकर्मी मनपसंद जगह पर तबादला मिलने से बेहद खुश नजर आ रहे थे। मंगलवार को पुलिस सिपाही, हवलदार और सहायक उप-निरीक्षक स्तर के कर्मियों का तबादला किया गया।

प्रत्येक कर्मचारी को तीन पर्याय दिए गए : पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने क्लर्कों के सामने बैठे थे और प्रत्येक कर्मचारी को  तीन पर्याय देने के लिए कहा जा रहा था। उसके आधार पर उन्हें जहां तबादला मांगा गया वहां भेजने का आदेश दिया गया।  नागपुर पुलिस विभाग के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पारदर्शितापूर्ण तबादला होने से खुशी का वातावरण निर्माण हो गया है।  इससे पूर्व तबादले के लिए क्लर्कों या अन्य अधिकारियों के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। पुलिस आयुक्त ने सभी से कहा कि, वह पुलिस की छवि को धक्का न लगे, इस उद्देश्य के साथ तबादला की जगह पर जाकर कार्य करें। 
 

Tags:    

Similar News