दुर्ग-गोंदिया-नागपुर रेल खंड पर गाड़ियां होंगी प्रभावित

थर्ड लाइन का कार्य दुर्ग-गोंदिया-नागपुर रेल खंड पर गाड़ियां होंगी प्रभावित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-30 09:35 GMT
दुर्ग-गोंदिया-नागपुर रेल खंड पर गाड़ियां होंगी प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत थर्ड लाइन के कार्य के चलते 129 मेल एक्सप्रेस, 22 प्रतिदिन चलने वाली और 36 साप्ताहिक गाड़ियों को कुछ समय के लिए रद्द किया गया है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल अंतर्गत दुर्ग-इतवारी लाइन पर थर्ड लाइन का कार्य चल रहा है। इस खंड पर कार्य जल्दी पूरा करने के लिए काचेवानी से तुमसर रोड के तहत प्री-इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग के कारण गाड़ियों का परिचालन अल्प समय के लिए स्थगित किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जिसमें 30 अगस्त से 04 सितंबर तक मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त किया जाएगा। 31 अगस्त से 05 सितंबर को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही चलेगी। 30 अगस्त से 04 सितंबर तक कोल्हापुर से छूटने वाली गाड़ी 11039 कोल्हापुर -गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त किया जाएगा। 01 से 06 सितंबर तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही चलेगी।

यह रहेंगी रद्द : 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल, 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल 30 अगस्त से 5 सितंबर तक रद्द रहेगी। 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू , 08744 इतवारी-गोंदिया 30 अगस्त से 5 सितंबर तक रद्द रहेगी। 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल रायपुर, 08268 इतवारी-रायपुर 30 अगस्त से 5 सितंबर तक रद्द रहेगी। 18239 कोरबा-इतवारी, 30 अगस्त से 5 सितंबर तक, 18240 इतवारी-बिलासपुर 31 अगस्त से 5 सितंबर, 12855 इंटर सिटी बिलासपुर 31 अगस्त से 5 सितंबर तक, 12856 इंटर सिटी 31 अगस्त से 6 सितंबर तक, 18109 टाटा-इतवारी, टाटा नगर 30 अगस्त से 4 सितंबर तक, 18110 इतवारी-टाटा इतवारी 30 अगस्त से 6 सितंबर तक आदि गाड़ियां रद्द रहेंगी, जिसमें नागपुर से होकर जानेवाली भी शामिल रहेंगी।

Tags:    

Similar News