3 से 6 दिसंबर के बीच बिछेंगी पटरियां, 38 ट्रेनें होंगी रद्द

वर्धा 3 से 6 दिसंबर के बीच बिछेंगी पटरियां, 38 ट्रेनें होंगी रद्द

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-25 09:44 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, वर्धा। भुसावल मंडल ने जलगांव से भुसावल के बीच तीसरी तथा चौथी पटरी डालने के लिए 3 से 6 दिसंबर के बीच 38 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 16 ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया है। रेल विभाग के इस निर्णय से नागरिकों को यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।  बता दें कि, भुसावल मंडल के अंतर्गत आने वाले जलगांव यार्ड में तीसरी लाइन का काम किया जाएगा। जिसके चलते रेल विभाग की ओर से ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ेगा। रेल विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए यात्रियों को सूचना दी है। आदेश के तहत 3 से 6 दिसंबर के बीच ट्रेनों को रद्द करके उनके परिचालन में बदलाव किया है। आदेश के तहत 38 ट्रेनों को रद्द किया गया। जबकि 16 यात्री ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।  रद्द की गई ट्रेनों में 3 दिसंबर को ट्रेन क्रमांक 19007, 01139, 4 दिसंबर को ट्रेन क्रमांक 12114, 22937, 20925, 22137, 19003, 19004, 19007, 01140, 02132, 12105, 11128 को रद्द किया गया है। जबकि 5 दिसंबर को 12136, 12113, 11026, 12140, 12139, 11120, 11119, 22938, 09077, 09078, 20926, 22138, 11114, 11113, 11039, 11040, 19005, 19006, 19008, 02131, 12112, 12106, 11127, 11128 का समावेश है। वहीं 6 दिसंबर को 12135, 11025, 11120, 11119, 09077, 09078, 11114, 11113, 19003, 19004, 19005, 19006, 19008, 12111 और 11127 शामिल है।  इसके अलावा रेल विभाग ने 16 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। ट्रेन बंद होने के कारण रेल विभाग की आय पर जहां विपरीत परिणाम होगा। इसका खामियाजा यात्रियों को भी भुगतना होगा। 
 

Tags:    

Similar News