तोतलाडोह पेंच 92% के पार, खिंडसी भी 75% भरा
जलाशय ओवरफ्लो तोतलाडोह पेंच 92% के पार, खिंडसी भी 75% भरा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गत सप्ताह निरंतर हुई मूसलाधार बारिश के चलते तोतलाडोह, पेंच जलाशय में 92% पसे अधिक जलसंचय हुआ है। मध्यप्रदेश के चौरई में 97 प्रतिशत जलभराव है। वहीं, खिंडसी जलाशय 75% भरा है। सोमवार की शाम 6 बजे तोतलाडोह का जलस्तर 689.13 मीटर, जलसंचय 649.641 दलघमी यानी 93.39% आंका गया है। इसके कैचमेंट एरिया में अब तक 1020 मिमी. बारिश हुई है।
अन्य जलाशयों की स्थिति
नवेगांव खैरी यानी पेंच जलाशय का जलस्तर 324.53 मीटर, जलसंचय 131.674 दलघमी यानी 92.74 प्रतिशत है। यहां इस वर्ष अब तक 1114 मिमी बारिश हुई है। खिंडसी जलाशय में अभी जलस्तर 315.468 मीटर है। जलसंचय 77.376 दलघमी यानी 75.05 प्रतिशत जलसंचय है। क्षेत्र में अब तक 778 मिमी बारिश आंकी गई है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का चौरई जलाशय सोमवार की रात 8 बजे तक 97 प्रतिशत भरा था। एक गेट 15 मिमी. तक खुला है। इसमें से 25 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यहां का जलस्तर 625.50 मीटर है। स्टोरेज 408.75 दलघमी बताया गया है।