दो मकानों से ढाई लाख का तंबाकू बरामद
छापामारी दो मकानों से ढाई लाख का तंबाकू बरामद
डिजिटल डेस्क, भंडारा । अपराध शाखा की टीम ने अड्याल गांव में अवैध तरीके से सुगंधित तंबाकू का संग्रहण कर बिक्री करने वाले दो लोगों के मकानों पर छापामार कार्रवाई कर उनके घर से लगभग दो लाख 50 हजार 713 रुपयों का माल जब्त किया है। पुलिस ने आराेपी अड्याल के मंडई पेठ निवासी गोपाल उदयनभान कुंभलकर(37), भाटपुरी निवासी संदीप विलास कावले (34), मंडई पेठ निवासी गणेश उदयभान कुंभलकर(35) को पकड़ा है जबकि गणेश कुंभलकर फरार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी को जानकारी मिली थी कि अड्याल थाने के तहत अड्याल में गोपाल कुंभलकर तथा गणेश उदयभान कुंभलकर तंबाकू संग्रहित कर बिक्री करते हैं। अपराध शाखा को उपरोक्त स्थान पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने गोपाल व गणेश कुंभलकर के घर की तलाशी लेकर मजा, ईगल हुक्का, होला हुक्का शिशा तंबाकू, वजन कांटा समेत कुल दो लाख 50 हजार 713 रूपये का माल जब्त किया। आरोपियों पर धारा 272, 273, 328 भादंवि उपधारा अन्न सुरक्षा एवं माणके अधिनियम 2006 की धारा 6 (2) (ii), 26 (2) (iv)m 27 (2) (e) 30 (2) (a) के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक जयवंत चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक विवेक राउत, महिला पुलिस उपनिरीक्षक प्रियंका गोदमले, सहायक फौजदार सुधीर मडामे, सहायक फौजदार धर्मेंद्र बोरकर, सहायक फौजदार आलेपो, हवालदार तुलसीराम मोहरकर, पुलिस हवालदार राजु दोनोडे, पुलिस हवालदार अमोल खराबे ने की।