कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए नन्हे जुड़वा भाइयों ने दान किये गुल्लक में जमा किये 7775 रुपए

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए नन्हे जुड़वा भाइयों ने दान किये गुल्लक में जमा किये 7775 रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-30 15:01 GMT
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए नन्हे जुड़वा भाइयों ने दान किये गुल्लक में जमा किये 7775 रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना से लड़ने के लिए लोग लाखों करोड़ों  रुपये दान दे रहे हैं लेकिन पालघर जिले के कोलगांव में रहने वाले दो जुडवा भाइयों का योगदान खास है क्योंकि 5-5 साल के इन बच्चों ने कई महीनों की मेहनत से जमा किये गए अपने पिगी बैंक के पैसे कोरोना पीड़ितों के लिए दान कर दिए हैं। बच्चों द्वारा दिये गए पैसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराए जाएंगे।

कोरोना पीड़ितों के लिए पैसे दान देने वाले बच्चों के नाम कशिष संखे और मिष्टी संखे है। पांच साल के दोनों जुड़वा बच्चों की माँ स्नेहल संखे कोल गांव ग्राम पंचायत की सदस्य हैं। स्नेहल ने कहा कि आजकल कोरोना बीमारी से पूरी दुनिया त्रस्त है। हजारों लोग अपनी जान गवां चुके है। छिनता की बात यह है कि भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में हैं। स्कूलों की छुट्टी है और बच्चे भी दूसरे लोगों की तरह दी। भर घर में बैठकर कोरोना से जुड़ी खबरें देख रहे हैं।

दोनों जुड़वा भाइयों ने भी टीवी पर कोरोना पीड़ितों की मदद से जुड़ी खबरें देखीं तो उन्होंने भी अपनी माँ से कहा कि उन्हें भी लोगों की मदद करनी चाहिए। दोनों ने अपने पिगी बैंक अपनी माँ को सौप दिया और कहा कि उसमें जमा हुए पैसे कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दे दिए जाएं। बच्चो के इस कदम से उनकी मां भी हैरान थीं। उन्होंने दोनों बच्चों की भावनाओं का आदर करते हुए गुल्लक तोड़े और उसमें जमा हुए 7775 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के फैसले किया। 
 
 

Tags:    

Similar News