राष्ट्रीय: दिल्ली में सर्दी की दस्तक के बीच बढ़ी गरीब लोगों की चुनौतियां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी के दस्तक देने के साथ ही धुंध और प्रदूषण ने जन-जीवन को प्रभावित किया है। लोग अब घरों से निकलने से गुरेज कर रहे हैं और अगर निकल भी रहे हैं, तो खुद को मौसम में आए बदलवा के लिए पहले तैयार कर रहे हैं। मौसम और प्रदूषण की मार झेल रहे कई लोगों ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 06:32 GMT

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी के दस्तक देने के साथ ही धुंध और प्रदूषण ने जन-जीवन को प्रभावित किया है। लोग अब घरों से निकलने से गुरेज कर रहे हैं और अगर निकल भी रहे हैं, तो खुद को मौसम में आए बदलवा के लिए पहले तैयार कर रहे हैं। मौसम और प्रदूषण की मार झेल रहे कई लोगों ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किए।

दिलीप ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “आज बहुत सर्दी है। हम लोग खुद को सर्दी से बचाने के लिए आग सेंक रहे हैं। हम लोग गरीब आदमी हैं, तो हमारे पास और कुछ खास ज्यादा विकल्प नहीं है। हमें लगा कि आग सेंकना सबसे अच्छा रहेगा। फिलहाल, हम लोग आग सेंक रहे हैं।”

हमीशा ने आईएएनएस से कहा, “अब हम लोग गरीब आदमी हैं। सर्दी बढ़ने के साथ हम सभी लोगों के लिए आग सेंकना बेहतर विकल्प था।”

आरके मल्होत्रा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मौसम बदल रहा है। सर्दी आ चुकी है। ऐसे में अब हम लोग सावधानी बरत रहे हैं। हम लोगों के पास खुद को बचाने का कोई विकल्प नहीं है। हमारे पास सिर्फ आग सेंकना ही विकल्प है। जिसके सहारे हम लोग खुद को आग से बचा रहे हैं। मुझे खुद भी ऐसा लगता है कि हम जैसे गरीब आदमी के पास सर्दी के कहर से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है। नवंबर का महीना खत्म होने जा रहा है। कुछ दिनों बाद सर्दी बढ़ेगी ही। ऐसी स्थिति में हम सभी लोगों को खुद को बचाकर रखना जरूरी हो जाता है।”

इसी बीच, दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गई और सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 481 तक पहुंच गया, जिसे 'बेहद गंभीर' श्रेणी में रखा गया है। दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ तक इसका असर साफतौर पर देखने को मिल रहा है। इस खतरनाक स्तर का स्वास्थ्य पर चिंताजनक प्रभाव पड़ता है।

भारतीय मौसम विभाग ने घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News