WB: राज्यपाल ने कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई, मोइत्रा बोलीं- अंकलजी स्थिति सुधर जाएगी अगर आप वापस दिल्ली चले जाएं, परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया
WB: राज्यपाल ने कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई, मोइत्रा बोलीं- अंकलजी स्थिति सुधर जाएगी अगर आप वापस दिल्ली चले जाएं, परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताने से संबंधित ट्वीट पर उन्हें अंकरजी कहा। उन्होंने राज्यपाल धनखड़ पर राजभवन में ओएसडी पदों पर अपने परिवार के लोगों और परिचितों को नियुक्त करने का भी आरोप लगाया।
महुआ मोइत्रा ने लिखा, "अंकलजी पश्चिम बंगाल की "चिंताजनक स्थिति" सुधर जाएगी अगर आप क्षमा-याचना करके वापस दिल्ली चले जाएं और कोई अन्य नौकरी तलाश लें। कुछ सुझाव हैं: 1. विपक्ष को कितना बेहतर तरीके से ठोको, इसको लेकर मुख्यमंत्री अजय बिष्ट योगी के सलाहकार बन जाइए। 2. महामारी के दौरान कैसे बेहतर तरीके से छुपा जाए, इसके लिए गृह मंत्री के सलाहकार बन जाइए और हां, जब आप वापस जाएं तो पश्चिम बंगाल के राजभवन में बसे अपने भरे-पूरे परिवार को साथ ले जाएं।"
Uncleji only way WB’s “grim situation” will improve is if you move your sorry self back to Delhi find another job.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 6, 2021
Some suggestions:
1. Advisor to Ajay Bisht YogiCM on how best to Thok Do opposition
2. Advisor to Home Min on how best to hide during a pandemic https://t.co/oWLW0Ciupg
महुआ मोइत्रा ने एक लिस्ट भी शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि शेखावत धनखड़ के बहनोई के बेटे, रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी और प्रसंत दीक्षित भाई हैं। वलिकर, धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई हैं जबकि किशन धनखड़ राज्यपाल के एक और करीबी रिश्तेदार हैं। जब महुआ से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- हमारे पास लोकतांत्रिक अधिकार हैं कि हम राज्यपाल से सवाल कर सकें। वे लगातार राज्य सरकार से सवाल पूछते रहते हैं। मैं उनसे अपील करती हूं कि खुद अपना चेहरा आईने में देखें। वो अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन ले आए हैं।
And Uncleji- while you’re at it- take the extended family you’ve settled in at WB RajBhavan with you. pic.twitter.com/a8KpNjynx9
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 6, 2021
बता दें कि राज्यपाल धनखड़ ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की थी। उनकी तरफ से ट्वीट कर कहा गया था कि चुनाव के बाद से बंगाल में कानून व्यवस्था काफी लचर हो गई है। ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि बंगाल में कानून व्यवस्था काफी चिंताजनक है। सुरक्षा के साथ समझौता हो रहा है। सोमवार को मैं चीफ सेक्रेटरी से मामले में बातचीत करने जा रहा हूं। चुनाव के बाद हो रही हिंसा को रोकना काफी जरूरी है।