हवाला की रकम पार करने दी गई थी टिप, एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश

लाखों रूपए की लूट का पर्दाफाश हवाला की रकम पार करने दी गई थी टिप, एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-27 10:28 GMT
हवाला की रकम पार करने दी गई थी टिप, एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज थानांतर्गत हुई लाखों रुपए की लूट का पर्दाफाश हो गया है। एक आरोपी को दबोच लिया गया है। अवकाशकालीन अदालत मंे पेश कर उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उसके दो फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। 

पुलिस को लूट की रकम ज्यादा होने का संदेह
घटना के दिन शनिवार की शाम पौने चार बजे जब कर्मचारी रमनभाई पुरुषोत्तम पटेल (59), श्रीकृष्ण अपार्टमंेट छापरू नगर निवासी अपने सहयोगी के साथ निकला, तो आरोपियों ने दोपहिया वाहन से उनका पीछा िकया और चिंतेश्वर मंदिर के पास चाकू की नोंक पर रमन और उसके साथी को रोक िलया और जान से मारने की धमकी देकर उसकी एक्टिवा (एम.एच.-49-ए.यू.-2351) लेकर भाग गए। एक्टिवा की डिक्की में 21 लाख 30 हजार रुपए रखे हुए थे। रकम इससे भी ज्यादा होने का पुलिस को संदेह है। 

लुटेरों ने पहले कंपनी की रेकी की 
िगरफ्तार आरोपी व्यंकटेश उर्फ गोलू कोहाड़ (22), नाईक तालाब, बांग्लादेश निवासी है। गोलू और उसके साथियों को संभवत: गुजरात और नागपुर से टिप िमली थी कि, लकड़गंज क्षेत्र के भूतड़ा भवन में स्थित के.पी. इंटरप्राइजेस नामक कूरियर कंपनी के माध्यम से लाखों रुपए की हवाला की रकम का लेन-देन होता है। कंपनी का संचालक कमलेश पटेल भी गुजरात से ही है। टिप के आधार पर गत कुछ दिन से आरोपी कूरियर कंपनी पर नजर रखे हुए थे। कंपनी से कर्मचारी कितने बजे निकलते हैं और रकम लेकर कहां पहुंंचते हैं, इसकी आरोपियों ने रेकी की थी। 

लूट  के बाद भी गोलमाल जवाब
पुलिस का कहना है कि, लाखों की लूट होने के बाद भी गोलमाल जवाब दिया जा रहा था। इससे लूट की रकम हवाला कारोबार से जुड़ी होने का संदेह है। इधर फुटेज के आधार पर पुलिस ने गोलू को दबोच लिया। उसे 30 सितंबर तक रिमांड पर लिया गया है।  उसके फरार साथी कृष्णा और बारापात्रे की सरगर्मी से तलाश जारी है।

कंपनी के पास रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं
कंपनी के पास रकम संबंधी कोई लेखा-जोखा नहीं है। रकम किसकी है, कहां से लाई और किसे देने जा रहे थे आदि सवालों का पुलिस को अभी तक संतोषजनक जवाब नहीं िमला है। कंपनी के दस्तावेजों की मांगने पर पुलिस को कंपनी रजिस्टर्ड नहीं होने के बारे में पता चला।
 

Tags:    

Similar News