अब तक केवल 88 हजार 851 नागरिकों ने लिया बूस्टर डोज

चंद्रपुर अब तक केवल 88 हजार 851 नागरिकों ने लिया बूस्टर डोज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-03 09:14 GMT
अब तक केवल 88 हजार 851 नागरिकों ने लिया बूस्टर डोज

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। "कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव" के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक बूस्टर डोज मुफ्त दी जा रही हैं। लेकिन नागरिकों में बूस्टर डोज के प्रति उदासिनता देखी जा रही है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 11 लाख 92 हजार 20 लाभार्थी बूस्टर डोज के पात्र है, परंतु अब तक केवल 88 हजार 851 नागरिकों ने बूस्टर डोज लिया हंै। इसको देखते हुए जिलाधिकारी अजय गुल्हाने ने नोडल अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों से अपने-अपने क्षेत्रों में जनजागृति करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी कार्यालय में हाल ही में आयोजित बैठक में वे बोल रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। भविष्य में कोविड के दूरगामी प्रभावों को देखते हुए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। इसलिए नागरिकों को कुछ भी देरी नहीं करनी चाहिए। विभिन्न गांवों के साथ-साथ विभिन्न प्रतिष्ठानों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। लेकिन यह देखा गया है कि नागरिकों का कम प्रतिसाद मिल रहा है। इसलिए अधिकारियों को आवश्यक सूचनाएं दी। बैठक में सीईओ डॉ.मिताली सेठी, अति. जिलाधिकारी विद्युत वरखेड़कर, मनपा आयुक्त राजेश मोहिते, जिला शल्य चिकित्सक डॉ.निवृत्ति राठौर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी राजकुमार गहलोत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संदीप गेडाम, मनपा वैद्यकीय अधिकारी उत्तरवार आदि उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News