अब तक 1 लाख 27 हजार से अधिक लाभार्थियों ने लगाया प्रिकॉशन डोज
वैक्सीनेशन अब तक 1 लाख 27 हजार से अधिक लाभार्थियों ने लगाया प्रिकॉशन डोज
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में कोविड प्रतिबंधात्मक डोज की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से 30 सितंबर तक लाभार्थियों को मुफ्त में प्रिकॉशन डोज देने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत गोंदिया स्वास्थ्य विभाग ने मुहिम चलाकर इस कालावधि में अर्थात शुक्रवार, 30 सितंबर तक 1 लाख 27 हजार से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। 30 सितंबर को मुफ्त में प्रिकॉशन डोज की कालावधि खत्म हो गई है। लेकिन 1 अक्टूबर से किस तरह से इस अभियान को चलाया जाए। इसकी गाइड-लाइन अभी तक शासन ने स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी हैं। जिससे जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग में संभ्रम की स्थिति निर्माण हो गई है कि, 1 अक्टूबर को मुफ्त में प्रिकॉशन डोज मिलेगा या नहीं? इधर, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, नर्स, आशा सेविका एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोविड 19 के टीकाकरण लेने के लिए जनजागरण कर हर घर जाकर टीका लगाने का काम किया जा रहा है।
फिलहाल गाइड-लाइन नहीं मिली
15 जुलाई से 30 सितंबर तक लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज फ्री में लगाने के आदेश दिए गए थे। जिसके तहत प्रतिदिन टीका लगाने का काम स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर रखा गया। लेकिन 1 अक्टूबर से फ्री में देना है या नहीं? इसकी गाइडलाइन फिलहाल नहीं मिली है। फिर भी निरंतर यह अभियान चलाया जाएगा। -डा. नितीन वानखेड़े, डीएचओ, जिप गोंदिया