अब तक 10 लाख 78 हजार 123 लोगों को मिले दोनों डोज  

सुरक्षा अब तक 10 लाख 78 हजार 123 लोगों को मिले दोनों डोज  

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-09 11:58 GMT
अब तक 10 लाख 78 हजार 123 लोगों को मिले दोनों डोज  

डिजिटल डेस्क,वर्धा । केंद्र व राज्य सरकार के सूचना को केंद्र के स्थान पर रखकर जिलेे के 9 लाख 65 हजार लोगों को कोविड का प्रतिबंधात्मक टीका देने का निर्णय जिला प्रशासन की ओर से लिया गया हैै। कोविड प्रतिबंधात्मक टीका 10 लाख 78 हजार 123 डोज लाभार्थियों को दिए गए,  जिसमें से टीके का पहला डोज लेनेवाले 7 लाख 58 हजार 982 लोगों का समावेश है। जितना उद्देश रखा गया था उसकी तुलना में जिले में अभी तक 78.65 प्रतिशत लोगों को कोविड का प्रतिबंधात्मक टीका लेकर अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित किया है। उल्लेखनीय हैै कि जिले में तत्काल से 100 प्रतिशत टीकाकरण हो इस हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अब आपके द्वार मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र  के नागरिकों का पूर्णरूप से प्रतिसाद मिल रहा है।  

दोनो डोज लेनेवाले की संख्या में बढ़ोतरी
टीकाकरण अब आपके द्वार मुहिम अंतर्गत गांव-गांव और हर परिसर में टीकाकरण केंद्र दिए जाने से नागरिक नजदीक के केंद्र में जाकर कोविड का प्रतिबंधात्मक टीका ले रहे हंै। घर के पास टीकाकरण केंद्र होने से कोविड प्रतिबंधात्मक टीके के दोनों डोज लेनेवालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अभी तक जिले में ३ लाख १९ हजार १४१ लोगों ने कोविड टीके के दोनों डोज लिए हंै।
 

Tags:    

Similar News