घुग्घुस क्षेत्र में जगह-जगह दिख रहे बाघ के पगमार्क

घर से बाहर निकलने घबरा रहे लोग घुग्घुस क्षेत्र में जगह-जगह दिख रहे बाघ के पगमार्क

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-10 09:36 GMT
घुग्घुस क्षेत्र में जगह-जगह दिख रहे बाघ के पगमार्क

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर) । पिछले कुछ दिनों से बाघ का संचार होनेे से नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है। आंबेडकर व शिवनगर में कुछ दिनों पूर्व बाघ ने बछड़े का शिकार किया था। कैलास नगर में कईं लोगों को बाघ दिखाई देने से वेकोलि कर्मी, नागरिक, किसानों में दहशत बनी हुई है। बुधवार तड़के अमराई वार्ड निवासी वाहजुद्दीन (65) प्रात:विधि के लिए जो पर भूस्खलन में खाली की गई बस्ती में उन्हें बाघ दिखाई दिया। बाघ दिखते ही वह घर की ओर दौड़कर गए और अपने परिवार को इसकी जानकारी दी किंतु उनकी बात पर परिवार के लोगों अनदेखी की। लेकिन पिता के आग्रह पर उसने क्षेत्र का परीक्षण किया तो परिसर में बाघ के पैर के निशान दिखाई दिए। घटनास्थल पर कांग्रेस नेता राजूरेड्डी, कामगार नेता सैयद अनवर, रोशन दंतलवार, नुरुल सिद्दिकी, मोसीम शेख ने भेंट दी। इस बाघ का वनविभाग से तत्काल बंदोबस्त करने की मांग की गई। 
 

Tags:    

Similar News