रिहायशी बस्तियों में खुलेआम घूम रहे बाघ और भालू
दहशत रिहायशी बस्तियों में खुलेआम घूम रहे बाघ और भालू
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर जिले में कुछ स्थानों पर विगत दिनों से बाघ के साथ-साथ भालू का रिहायशी क्षेत्रों में विचरण होने के चलते नागरिकों में भारी दहशत व्याप्त है। विगत दिनों माजरी में बाघ ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया था। तब से परिसर में लोग दहशत के साये में जी रहे हैं। वनविभाग ने जगह-जगह सावधान वाला बैनर लगाया है। इसके अलावा कोलगांव खदान परिसर में बाघ दिखने से कामगारों में दहशत है। वहीं गोंडपिपरी शहर में खुलेआम भालू घूमते हुए नजर आया। बता दंे कि, कुछ दिन पहले चंद्रपुर के वडगांव परिसर में भालू दिखाई दिया था। रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों के बढ़ते विचरण को देखते हुए नागरिकों द्वारा वन्यजीवों का बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है।
गोंडपिपरी में भालू हुआ कैमरे में कैद
जिले में दिनोंदिन मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ रहा है। वन्यजीव रिहायशी इलाके में शिरकत कर रहे हैं। जिससे आए दिन लोगों में भय व्याप्त है। 29 अक्टूबर की रात गोंडपिपरी शहर में खुलेआम भालू घूमते हुए कैमरे में कैद हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाेने के बाद लोगों में दहशत है। गोंडपिपरी शहर के शिवाजी चौक स्थित सुनील झाड़े के किराना दुकान मार्ग से बेखौफ घूम रहे भालू का वीडियो वायरल हुआ है। वनविभाग ने इस ओर ध्यान देकर भालू का बंदोबस्त करने की मांग नागरिकों द्वारा हो रही है।
बता दे कि पांच दिन पूर्व दीपावली के दिन माजरी गांव के एक युवक को बाघ ने हमला कर उसे घसीटकर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया था। इसी के साथ पिछले माह चंद्रपुर शहर के वड़गांव प्रभाग में भी कुछ लोगों को भालू दिखाई दिया था। आए दिन वन्यप्राणियों का मानव बस्तियों की ओर आने की घटनाओं से मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं हो रही है।
बाघ के हमले में किसान गंभीर
खेत समीप परिसर में मवेशियों को चरा रहे किसान पर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल करने की घटना सावली तहसील के उपरी में घटी। जख्मी किसान का नाम खुशाल कवडू शेटे (50) बताया गया। किसान अपने खेत समीप उपवनक्षेत्र व्याहाड़ अंतर्गत आनेवाले परिसर में मवेशियों काे चरा रहा था। इस दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ को देखकर मवेशी भी इधर उधर भागने लगे। बाघ के हमले में घायल खुशाल ने शोर मचाने पर समीपस्थ खेत में काम कर रहे लोग घटनास्थल की अोर आते देख बाघ भाग गया। घटना के बाद जख्मी किसान को तत्काल गड़चिरोली के जिला सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया। आए दिन बाघ के हमलों की घटनाएं बढ़ने से नागरिकों सहित किसानों में भय का माहौल बना हुआ है। अब खेती के दिन शुरू है। ऐसे में किसान तथा खेतिहर मजदूर खेतों में काम करने जाते हंै। लेकिन वन्यजीवों द्वारा हमलों की घटना से परिसर में दहशत बनी हुई है। घटना के बाद उपरी उपक्षेत्र के वनरक्षक ने घायल किसान से मुलाकात कर उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की।
खदान परिसर में बाघ का विचरण
कोलगांव खुली कोयला खदान परिसर में दिनदहाड़े कामगार व नागरिकों काे बाघ के दर्शन होने से लोगों के साथ वेकोलि कामगारों में भय व्यक्त किया जा रहा है। कोलगांव कोयला खदान परिसर में वेकोलि का ओवर बर्डन बड़े पैमाने पर होकर यहां झाड़ियों का प्रमाण अधिक होने से जंगल जैसे स्थिति है। जिससे यहां आए दिन वन्यप्राणियों का विचरण शुरू है। कोलगांव मार्ग पर कुछ वेकोलि कर्मियों को दिनदहाड़े बाघ दिखाई दिया।