Video : पचमढ़ी में बी-फाल पर मस्ती कर रहे थे टूरिस्ट, तभी दिखा Tiger और मचा हड़कंप, STR स्टाफ ने लोगों को हटाया

Video : पचमढ़ी में बी-फाल पर मस्ती कर रहे थे टूरिस्ट, तभी दिखा Tiger और मचा हड़कंप, STR स्टाफ ने लोगों को हटाया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-21 07:42 GMT

डि​जिटल डेस्क, नई दिल्ली। पचमढ़ी हमेशा से ही पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। इन दिनों भी यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। लेकिन रविवार शाम पचमढ़ी के टूरिस्ट प्वाइंट बी-फाॅल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां अचानक बाघ आ गया। बता दें कि बीफाल पचमढ़ी का मुख्य पर्यटक स्थल है।

फिलहाल चिंता की बात नहीं है, समय रहते सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने बी-फाॅल से टूरिस्ट्स को हटा दिया। वहीं आज सोमवार को चेकिंग के बाद टूरिस्ट को प्रवेश देना फिर से कर दिया गया है।

डराने वाले हैं मप्र के आर्थिक हालात, शिवराज सरकार ने फिर लिया 2000 करोड़ का कर्ज

मिली जानकारी के अनुसार, बाघ को बीफाॅल की झाड़ियों में देखा गया था। जिसके बाद स्टाफ ने सबसे पहले टूरिस्ट को बी-फाॅल से अलग हटाया। इसके बाद लोगों के सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन पर रोक लगा दी गई।

पचमढ़ी के इस इलाके में आज निगरानी रखी जा रही है। वहीं पूरी जांच के बाद टूरिस्ट के लिए वहां जाने की इजाजत दी जा रही है।  ताकि यहां रोजाना आने वाले पर्यटकों के लिए कोई खतरा ना हो। 

Tags:    

Similar News