गड़चिरोली के कढ़ोली परिसर में बाघ की दहशत 

तेंदूपत्ता संकलन के लिए जा रहे मजदूरों को आए दिन बाघ के दर्शन गड़चिरोली के कढ़ोली परिसर में बाघ की दहशत 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-17 10:11 GMT
गड़चिरोली के कढ़ोली परिसर में बाघ की दहशत 

डिजिटल डेस्क, कुरखेडा(गड़चिरोली)। देसाईगंज व आरमोरी तहसील में  बाघ की दहशत निर्माण हुई है। ऐसे में कुरखेड़ा तहसील के कढोली परिसर में भी तेंदूपत्ता संकलन हेतु जंगलों में गए मजदूरों को सती नदी घाट पर बाघ के दर्शन होने से मजदूरों में हड़कंप मच गया। जिन नागरिकों को यह बाघ दिखा उन्होंने बाघ आया बाघ, भागो... भागो... कहते हुए घर की राह पकड़ी। फिलहाल कड़ी धूप व तपिश बढ़ने के चलते जंगलों में स्थित जलाशय सूख गए हैं।

 वनविभाग द्वारा निर्मित जलस्त्रोतों में भी पानी नहीं है। अनेक वन्यप्राणी प्यास बुझाने के लिए नदी, नालों का सहारा लेते हुए गांव की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसा ही मामला कुरखेड़ा तहसील के कढोली परिसर में शनिवार को उजागर हुआ। कढोली परिसर में फिलहाल तेंदूपत्ता संकलन का कार्य शुरू है। शनिवार को कढ़ोली व वाढोणा परिसर के कुछ नागरिक तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल में गए थे। ऐसे में उन्हें सती नदी के घाट पर बाघ के दर्शन हुए। बाघ को देखते ही नागरिकों में दहशत निर्माण हुई। जिन्होंने बाघ को देखा वह अन्य नागरिकों को सतर्क करते हुए बाघ आया बाघ, भागो... भागो ऐसा कहते हुए घर की ओर दौड़ पड़े। कढोली, वाढोणा, भगवानपुर ग्रापत ने गांव में ढिंढोरा पीटकर सतर्क रहने की सूचना दी जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News