खेत में काम कर रही महिला को बाघ ने बनाया शिकार

चंद्रपुर खेत में काम कर रही महिला को बाघ ने बनाया शिकार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-27 09:22 GMT
खेत में काम कर रही महिला को बाघ ने बनाया शिकार

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर।  सावली तहसील मुख्यालय से 15 किमी दूरी पर स्थित वाघोली के पास एक महिला खेत में काम कर रही थी कि दबिश देकर बैठे बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें ममता बोदलकर की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बाघ वहां पर आधा घंटे तक बैठा रहा। बाघ ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिसमें गोवर्धन नामक व्यक्ति घायल हुआ है। इस घटना के साथ ही जनवरी से जिले में बाघ के हमले में 7 और तेंदुए के हमले में 2 की मौत हो चुकी है। सावली वन क्षेत्र बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है और इस क्षेत्र में बाघ और तेंदुओं की संख्या अधिक है। इसलिए वन विभाग को लेकर लोगों के मन में भारी आक्रोश है।  यह एक गंभीर मामला है। लेकिन वनविभाग, सरकार इसकी अनदेखी कर रही है। 17 अप्रैल को  सावली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत व्याहाड खु. उपवनक्षेत्र के विरखल चक निवासी मंदाबाई एकनाथ सिडाम (53) आंगन में सो रही थी। कि तेंदुए ने उस पर हमला कर घसीटते हुए जंगल में ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। यह घटना ताजी रहते हुए आज एक और घटना हो गई। 
आज के घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सावली ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया है।  

Tags:    

Similar News