खेत में काम करने जा रहे किसान पर बाघ ने किया हमला
दहशत खेत में काम करने जा रहे किसान पर बाघ ने किया हमला
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर | करोगी बालापुर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत तलोधी बीट के चिखलगांव निवासी किसान मंगलवार की सुबह अपने खेत पर काम करने गया था। इस दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिखलगांव निवासी किसान भाऊराव तुकाराम गेडाम (65) अपने खेत गया था। इस दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह काफी जख्मी हुए। बाघ के हमले से उन्होंने खुद को बचाकर नदी से तैरकर गांव पहुंचे और वहां लोगों को उसने घटना की जानकारी दी। लोगों ने इसकी जानकारी वनविभाग को दी। वनविभाग ने गांव मंे पहुंचकर पहले जख्मी किसान भाऊराव गेडाम को सिंदेवाही के ग्रामीण अस्पताल में भिजवाया। किसान का खेत चिलखगांव वाढोणा के बीच से बहने वाले बोकडोह नदी समीप है। इस क्षेत्र में फिलहाल बाघ का विचरण शुरू है, जिससे नागरिकों में भय व्याप्त है। धान का सत्र होने से इन दिनों किसान खेतों में जा रहे हैं।