खेत में वज्रपात, 2 बैल मृत , बाल-बाल बचा किसान का परिवार
अकोला खेत में वज्रपात, 2 बैल मृत , बाल-बाल बचा किसान का परिवार
डिजिटल डेस्क, पातूर(अकोला)। पातूर तहसील के वहाला बु. खेत खलिहान में वज्रपात से दो बैल मृत हो गए है। इस घटना में किसान का हजारों रूपए का नुकसान हो गया है। इसी व्रजपात के दौरान कुछ ही दूरी पर किसान समेत उनके परिवार के कुछ सदस्य भी बैठे हुए थे। भाग्यवश इस घटना में वह बालबाल बच गए।पातूर तहसील में गाज गिरने की घटनाएं बढ़ रही है। इसी क्रम में वहाला बु. में भी गाज गिरने से दो बैल मृत हो गए है। वहाला निवासी किसान बाबुराव पुंडे इस किसान ने अपने खेत में स्थित नीम के पेड़ को दो बैल बांध रखे हुए थे। गुरूवार की दोपहर वहाला परिसर में गरज चमक के साथ बारिश आ गई। गडागडाहट और जोरदार बारिश के दौरान किसान बाबुराव पुंडे और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे। बाजु में ही नीम के पेड़ को दो बैल बांधे हुए थे। इसी बीच अचानक गडगडाहट के साथ बिजली नीम के पेड़ और बैलों पर गिर गई। जिस से दोनों बैल जगह पर ही मृत हो गए। जहां पर बिजली गिरी वहां से कुछ ही दूरी पर किसान और उनका परिवार बैठा था। भाग्यवश वह बालबाल बच गए। इस घटना में किसान का हजारों रूपए का नुकसान हो गया है। घटना की जानकारी मिलती है पशुचिकित्सक डा. राऊत ने घटनास्थल पर आकर पोष्टमार्टम किया और पटवारी ने भी घटनास्थल का पंचनामा किया।