गोवंश चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बढ़ रही चोरी की घटनाएं गोवंश चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-28 10:40 GMT
गोवंश चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला । जिले में गोवंशों की बढ़ती चोरियों ने एक ओर किसानों के माथे पर बल ला दिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालियां निशान लग रहे थे। इस बात को संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने एलसीबी को आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर एलसीबी प्रमुख संतोष महल्ले की अगुवाई में पुलिस उपनिरीक्षक सागर हटवार ने मुखबीर को सचेत कर दिया था। इसी बीच मुखबीर ने जांनकारी दी कि तीन आरोपी एक कार लेकर गोवंश चोरी करने के लिए जाने वाले हैं। इस जानकारी के आधर पर दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकद समेत 2 लाख 44 हजार रूपए का माल जब्त कर लिया। 

ऐसे लगे हाथ
जांच दल प्रमुख पीएसआई हटवार को मुखबीर ने जांनकारी दी कि इकबाल कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय शमशेर शाह हुसैन शाहर, बालापुर के आयटीआय महाविद्यालय परिसर निवासी 37 वर्षीय जावेद कुरैशी सत्तार कुरैशी तथा मोहता मिल नाजुक नगर निवासी 21 वर्षीय शेख सोहेल शेख हारून एक कार लेकर गोवंश चोरी करने के लिए जाने वाले हैं।

चुराए गोवंशों को बेच दिया
एलसीबी के हत्थे चढे आरोपियों ने जांच दल को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन कड़ाई बरतने पर आरोपियों ने चार स्थानों पर चोरियां करने की दी। जिसमें पातूर, बोरगांव मंजू की शामिल है। गोवंश चुराने के पश्चात आरोपियों ने उसे बेच दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कार क्रमांक एम एच 04 सीडी 4093 के मालिक मरघट निवासी अब्दुल रहेमान तथा शेख जुबैर शेख हबीब के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। 

नकद समेत वाहन जब्त 
घटना की जांच कर रहे पीएसआई, सदाशिव सुलकर, नितिन ठाकरे, अब्दुल माजीद, संदीप तावडे, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद नफीस, रोशन पटले, सुशील खंडारे, सतीश गुप्ता ने आरोपियों के पास गोवंश बेचकर मिली राशि  तथा नकद समेत 2 लाख 44 हजार रूपए का माल जब्त करने में सफलता पाई

। दो आरोपियों को मंगरूलपीर पुलिस ने दबोचा
गोवंश चोरियों को जिस वाहन के माध्यम  से अंजाम दिया जाता था। उस वाहन मालिक के मालिकों को मंगरूलपीर पुलिस ने गिरफ्त में लेने की जानकारी है। आगामी दिनों में एलसीबी जिस थाने की सीमा में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है उसे मामले की जांच के लिए सौंप देंगी। इन दो आरोपियों को सम्बन्धित पुलिस थाना प्रोडक्शन वारंट पर लेने की पूरी संभावना है।   
 

Tags:    

Similar News