कुएं में दम घुटने से 3 की मौत, सफाई के लिए उतरे थे नीचे... प्रशासन के पास नहीं था रेस्क्यू सिस्टम

कुएं में दम घुटने से 3 की मौत, सफाई के लिए उतरे थे नीचे... प्रशासन के पास नहीं था रेस्क्यू सिस्टम

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-01 12:13 GMT
कुएं में दम घुटने से 3 की मौत, सफाई के लिए उतरे थे नीचे... प्रशासन के पास नहीं था रेस्क्यू सिस्टम

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/सौंसर। सौंसर में कुएं की सफाई कर रहे एक मजदूर के साथ दो नागरिकों की मौत हो गई। घटना सोमवार को दोपहर 3.30 बजे नगर के वार्ड 9 की है। मौके पर पहुंचे प्रशासन के पास रेस्क्यू की व्यवस्था नहीं होने से नागरिक अंसतोष जता रहे थे। घटना के एक घंटे बाद प्रशासन ने कुएं से पानी निकालना शुरू किया। मजदूरों की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन आशंका जाताई जा रही है कि दम घुटने से यह हादसा हुआ होगा। नाला किनारे स्थित सार्वजनिक कुआं 30 साल पुराना है और इसका आकार बेहद छोटा है। जानकारीे के अनुसार दो दिन से कुएं की सफाई चल रही थी। बीती रात हुई बारिश से नाले की बाढ़ का पानी कुएं में भर गया था। दोपहर में कुआं खाली होने पर उसमें रखा सामान निकालने एक मजदूर कुएं में उतरा था। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम कुएं से शव बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी।

 
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि मजूदर श्रीढिमर 40 वर्ष कुएं में उतरा, लेकिन काफी देर तक लौटकर नहीं आया। वहां उपस्थित नागरिकों ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर 28 वर्षीय शाकिर अहमद कुएं में उतरने लगा, थोडी दूर जाने पर उसके गिरने की आवाज आई तो 35 वर्षीय शाहिद कुएं में उतरा, लेकिन वह भी लौटकर नहीं आया। तब घबराएं नागरिेकों ने नपा व पुलिस को सूचना दी। 


रेस्क्यू की व्यवस्था नहीं
मौके पर पहुंचे प्रशासन के पास रेस्क्यु की व्यवस्था नहीं थी। कुएं से पानी कैसे खाली करें,  इसी प्रयास में एक घंटा बीत गया। काम के दौरान कुएं में उपयोग में लाए जा रहे मोटर पंप से कुएं का पानी खाली कराना शुरू किया। पानी अधिक होने से इसे खाली करने में लंबा समय लगा। खबर लिखे जाने तक कुएं में उतरने रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई थी।


इसलिए हो रही कुएं की सफाई
इस क्षेत्र में कुछ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है। मकान निर्माण के लिए पानी की पूर्ति करने कुएं की सफाई की जा रही थी। इसके लिए मजदूरों को काम पर रखा गया था। इसमें एक मजदूर को इसलिए बुलाया था कि वह कुएं में रखा सामान बाहर निकाले। 


इनका कहना है
सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को सूचना दी है। कुएं में तीन व्यक्ति गए थे, उनकी मौत शायद दम घुटने से हुई हो, लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट कह पाएंगे। 
आरके सिंह, डीएसपी सौंसर
 

Tags:    

Similar News