धार्मिक आयोजन में भोजन के बाद तीन दर्जन लोग पहुंचे अस्पताल, प्रभावितों में बीएमओ भी शामिल

शहडोल धार्मिक आयोजन में भोजन के बाद तीन दर्जन लोग पहुंचे अस्पताल, प्रभावितों में बीएमओ भी शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-21 10:22 GMT
धार्मिक आयोजन में भोजन के बाद तीन दर्जन लोग पहुंचे अस्पताल, प्रभावितों में बीएमओ भी शामिल

ब्यौहारी में शनिवार को एक धार्मिक आयोजन के दौरान भोजन करने वाले तीन दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सिविल अस्पताल ब्यौहारी में करीब 35 लोगों को भर्ती कराया गया। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। प्रभावित लोगों में ब्यौहारी बीएमओ डॉ. डीके परासर भी हैं। हालत में सुधार होने के बाद रविवार की दोपहर तक सभी को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि लोगों ने जो भोजन किया उनमें रसमलाई दूषित थी। खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा परोसे गए समस्त खाद्य सामग्रियों के सेंपल लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार ब्यौहारी निवासी सराफा व्यवसायी मनोज सोनी द्वारा साईं पैलेस में धार्मिक कार्यक्रम (दीप यज्ञ) आयोजित कराया गया था। कार्यक्रम के बाद प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया, जिसमें अनेक प्रकार की खाद्य सामग्री तैयार कराई गई थी। आयोजन में सैकड़ों लोगों ने भोजन किया। शाम होने के बाद कुछ लोगों को जी मचलाने व उल्टियां होने लगीं। धीरे-धीरे अस्पताल में इसी प्रकार की शिकायत वाले लोग पहुंचते गए जिन्होंने उक्त स्थान पर भोजन किया था। डॉ. परासर भी प्रभावित होकर अस्पताल पहुंचे। करीब 35 लोगों को भर्ती कर उपचार शुरु किया गया। सूचना पर एसडीएम व थाना प्रभारी भी अस्पताल पहुंचे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पांडेय भी अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने बताया कि मीठा खाने से लोगों को थोड़ी दिक्कत होनी शुरु हुई। उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार हुआ।
सीएमएचओ के निर्देश के बाद खाद्य एवं औषधि निरीक्षक एसके तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अभी यह कहना मुश्किल है कि कौन सा भोजन दूषित था। हालांकि भोजन के साथ जिन्होंने रसमलाई का सेवन किया था वे ही प्रभावित हुए हैं। यह मिल्क प्रोडक्ट है, जो 2-3 घंटे तक ही सुरक्षित रहता है। इसे उचित टम्प्रेचर में नहीं रखने के कारण दूषित हुआ होगा। रसमलाई के अलावा गाजर का हलवा, रोटी, चावल व अन्य भोजन के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Tags:    

Similar News