पवनी तहसील में लम्पी से अब तक तीन मवेशियों की मृत्यु

भंडारा पवनी तहसील में लम्पी से अब तक तीन मवेशियों की मृत्यु

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-28 12:51 GMT
पवनी तहसील में लम्पी से अब तक तीन मवेशियों की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, अडयाल (भंडारा)।  अडयाल में एक 8 महीने के गाय के बछड़े की अचानक संदिग्ध मौत हो गई।  बछड़े पर लम्पी बीमारी का उपचार शुरू था।  लम्पी संक्रमित मृत जानवर के नमूने लेकर एक विशिष्ट जगह जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर पशुपालक गणेश वंजारी, पवनी के पशु सहायक आयुक्त डा. एस.जी. भोयर, अडयाल के पशुवैद्यकीय अधिकारी डा. आर.आर. निखारे तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में दफनाया गया  ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पवनी तहसील में 23 अक्टूबर को पिंपलगाव निपानी में पहला लम्पी बीमारी से संक्रमित मृत जानवर मिला था। दूसरा व तीसरा 26 अक्टूबर को अडयाल व सिंगोरी आमगांव में मिला। तीनों की आयु 6 से 8 महीने के दौरान होने का बताया जा रहा है। अडयाल पशुवैद्यकीय अस्पताल अंतर्गत आनेवाले किमान 28 गावों के 3,600 गाय, बछड़ों मवेशियों पर लम्पी बीमारी पर रोक लगाने के लिए 100 प्रश. टीकाकरण हुआ है। अभी जो जानवर बाधित हो रहे हैं। ऐसे संदिग्ध जानवरों के पशुपालकों ने शीघ्र संपर्क व पंजीयन करने पर पूर्ण औषधोपचार नि:शुल्क होने की जानकारी डा. आर.आर. निखारे ने दी है। आज 28 गांवों के पशुपालक दहशत में हैं। पवनी तहसील के सभी पशुवैद्यकीय अधिकारी कर्मचारी इस ओर कार्यरत हंै। संदिग्ध लम्पी मृत जानवरों के सैंपल वरिष्ठ जांच के लिए जमा कर भेजे गए हंै। जांच करने पर रिपोर्ट में क्या आता है इस ओर संपूर्ण जिला प्रशासन का ध्यान लगा 
 

Tags:    

Similar News