जंगली सुअर का शिकार करते तीन आरोपी धराये, एक फरार
गड़चिरोली जंगली सुअर का शिकार करते तीन आरोपी धराये, एक फरार
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली तहसील के इंदाला पारडी ग्राम परिसर में जंगली सुअर का शिकार होने की गोपनीय जानकारी वनविभाग को मिली। वनविभाग की टीम ने गड़चिरोली-चंद्रपुर महामार्ग पर स्थित इंदाला-पारडी ग्राम नजदीक जाल बिछाकर जंगली सुअर का शिकार करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में आत्मसमर्पित नक्सली का भी समावेश है। आरोपियों के नाम इंदाला टोली निवासी रमेश नानसाय्य पुडो, मानसू पुडो और आत्मसमर्पित नक्सली ऋषिदेव मट्टामी का समावेश है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी सनकू पुडो फरार है। कार्रवाई 23 मई की रात को की गई। वनविभाग ने सुअर को वनविभाग के कार्यालय में लाया गया। यह कारवाई वनपरिक्षेत्राधिकारी अरविंद पेंदाम के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहायक श्रीकांत नवघरे के नेतृत्व में वनरक्षक बी. पी. राठोड, वनमजदूर ओम बारसागडे, ज्ञानेश्वर चुधरी, संतोष मेश्राम ने की है।