चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्त में

चंद्रपुर चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्त में

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-01 12:06 GMT
चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बल्लारपुर तहसील स्थित उमरी के सातारा भोसले गांव के एक घर में वन्य प्राणी का मांस छिपाए जाने की गुप्त सूचना वन कर्मचारियों को मिली। सूचना के अनुसार वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने ज्ञानेश्वर विश्वनाथ गावंडे के घर में छापामार कार्रवाई करने पर घर से वन्य प्राणी का मांस बरामद हुआ। जिसकी जांच के पश्चात पता चला कि, वह मांस चीतल का है। मामले में आरोपी कैलास बाबूराव कन्नाके व श्रीनिवास विट्‌ठल पेंदोर, ज्ञानेश्वर विश्वनाथ गावंडे का सहभाग है। आरोपियों के पास से 2 लोहे की कुल्हाड़ी, 1 सुरा, 1 बांस का ताटवा जब्त किया गया। चीतल के अन्य अवशेष की तलाश करने तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया। जंगल परिसर में चीतल के गर्दन सहित सींग, चमड़ा,  पैर वनविभाग के कर्मचारियों ने बरामद किए। अवशेष का पंचनामा कर दहन किया गया। मामले में तीनों आरोपियों पर अपराध दर्ज किया गया। आगे की जांच उपवनसंरक्षक मध्यचांदा चंद्रपुर श्वेता बोड्डू, सहायक वनसंरक्षक श्रीकांत पवार के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे कर रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News