कन्नमवार जलाशय से सिंचित होगी हजारों हेक्टेयर कृषिभूमि

गड़चिरोली कन्नमवार जलाशय से सिंचित होगी हजारों हेक्टेयर कृषिभूमि

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-03 09:36 GMT
कन्नमवार जलाशय से सिंचित होगी हजारों हेक्टेयर कृषिभूमि

डिजिटल डेस्क,चामोर्शी (गड़चिरोली)।  धान उत्पादक गड़चिरोली जिले में सिंचाई की कोई परियोजना नहीं होने से किसानों को इंद्र देवता पर निर्भर रहकर खेती करनी पड़ती है। ऐसे में चामोर्शी तहसील के किसानों के लिए रेगड़ी का कन्नमवार जलाशय किसी वरदान से कम नहीं है। मंगलवार को क्षेत्र के विधायक डा. देवराव होली के हाथों जलाशय में जल पूजन कर किसानों के खेतों के लिए सिंचाई की सुविधा शुरू की गयी। इस दौरान विधायक डा. होली ने सभी तबके के किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश जल प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को दिए। 

बता दें कि, जुलाई माह के अंतिम दिनों में लगातार 15 दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण कन्नमवार जलाशय लबालब भर गया है। इस जलाशय से चामोर्शी तहसील के सैकड़ों किसानों को प्रति वर्ष सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवायी जाती है। इस वर्ष बाढ़ का सर्वाधिक असर सिरोंचा और भामरागढ़ तहसील में देखा गया लेकिन चामोर्शी तहसील में आज भी किसानों को सिंचाई की आवश्यकता है।  वर्तमान में किसान अपने खेतों में रोपाई के कार्यों में जुटे हुए हैं। ऐसे में किसानों को सिंचाई की काफी आवश्यकता है। इसी आवश्यकता को देखते हुए मंगलवार को कन्नमवार जलाशय में जल पूजन कार्यक्रम कर किसानों के लिए जलापूर्ति शुरू की गयी। खेतों के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होने से क्षेत्र के किसानों में हर्ष का माहौल है। कार्यक्रम में भाजपा के तहसील अध्यक्ष दिलीप चलाख, बंगाली आघाड़ी के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, महामंत्री सुशांत रॉय, साईंनाथ बुरांडे, जयराम चलाख, जल संपदा विभाग के उपअभियंता मेश्राम, कनिष्ठ अभियंता विकास दुधबावरे, वनविभाग के अधिकारी व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

 
 

Tags:    

Similar News