श्री संत मुक्ताईबाई की पालकी संग पंढरपुर के लिए निकले हजारों भक्त 

जय हरि विठ्ठल के जयकारों से गूंजी गेवराई नगरी  श्री संत मुक्ताईबाई की पालकी संग पंढरपुर के लिए निकले हजारों भक्त 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-22 13:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बीड । श्री संत मुक्ताईबाई की पालकी पंढरपुर के ओर जाते समय  बीड जिले के गेवराई शहर में दाखिल हुई । पालकी का हजारों भक्तों ने दर्शन किये। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर महाराष्ट्र से लाखों की तादाद में वारकरी संप्रदाय के श्रध्दालु पंढरपुर की पैदल वारी यानी यात्रा करते हैं । इसके तहत राज्य के कोने -कोने से मंदिर संस्थानो की पालकियां एवं संत विभूतियो की चरण पादुकाएं पैदल वारी में शामिल रहती है जो पंढरपुर ले जायी जाती है । इस साल भी श्री क्षेत्र मुक्ताईनगर से संत मुक्ताईबाई की पालकी बुधवार की दोपहर में गेवराई शहर में दाखिल हूई । विधि विधान से पूजन कर पादुकाएं पालकी में रखकर शहर से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों भक्तो ने संत मुक्ताईबाई की पालकी के दर्शन लिये ।

गुरूवार को पंढरपुर रवाना होंगी 
गेवराई शहर से केशवराज भगवान मंदिर में श्री संत मुक्ताईबाई की पालकी बुधवार की रात  ठहरेगी। दूसरे दिन गुरुवार को सुबह पालकी संग हजारों वारकरी पैदल यात्रा कर  पंढरपुर की ओर रवाना होंगे ।

Tags:    

Similar News