एटीएम में जाली पासवर्ड का प्रयोग कर पौने 2 करोड़ का गबन
एटीएम में जाली पासवर्ड का प्रयोग कर पौने 2 करोड़ का गबन
डिजिटल डेस्क, जलगांव। एटीएम में छेड़छाड़ कर तथा जाली पासवर्ड का प्रयोग कर कुल 1 करोड़ 80 लाख रुपयों का गबन करने के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आईडीबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इन चार बैंकों के एटीएम में रकम जमा करने के लिए इलेक्ट्रिकल पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई कंपनी की नियुक्ति की गई है। इस कंपनी ने एटीएम में रकम जमा करने के लिए आरसीआई कैश मैनेजमेंट कंपनी मुंबई की नियुक्ति की थी। इस कंपनी में महेश शंकरराव सानप एवं रोशन बालासाहेब अहेर कार्यरत थे।
दोनों कर्मचारियों ने विभिन्न बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ एवं जाली पासवर्ड का प्रयोग कर 1 करोड़ 80 लाख 9 हजार 500 का गबन किया । रोशन बालासाहेब अहेर (28) न्यायडोंगरी तहसील नंदगांव जिला नाशिक एवं महेश शंकरराव साहब (42) निवासी शेजवलकरनगर चालीसगांव को गिरफ्तार कर 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड सुनाई है। मुख्य सूत्रधार आर सी आई कंपनी का संचालक सुदीप नारायण रमानी भूषणप्रसाद निवासी ओबेरॉय गार्डन एस्टेट कांदिवली फॉर्म रास्ता पवई मुंबई अभी तक फरार है। कार्रवाई आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उप निरीक्षक अनीस शेख, वाल्मिक वाघ, मसूद शेख, नितिन सपकाले ने की है।