गैरेज से लाखों का माल उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही तलाश

चोरी गैरेज से लाखों का माल उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही तलाश

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-21 09:38 GMT
गैरेज से लाखों का माल उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही तलाश

डिजिटल डेस्क,रिसोड़। स्थानीय बस स्टैंड परिसर में स्थित वाहन बैटरी-डायनामा मैकेनिकों की चार दुकानों को निशाना बनाकर अज्ञात बदमाश सवe 2 लाख रुपए का माल चुरा ले गए । दुकानों में चोरी होने की यह तीसरी घटना है । इससे पूर्व भी दो बार इसी परिसर की दुकानों में चोरी हुई थी । चोरी की इन घटनाओं से आर्थिक नुकसान होने के कारण मैकानिक परेशान हो गए है । इससे पूर्व हुई चोरी की घटनाओं की जांच अब तक न हो पाने से चोरों का मनोबल बढ़ने की बात परिसर के नागरिक कह रहे हैं । बस स्टैंड परिसर में बड़े पैमाने पर गैराज है । हमेशा की भांति 18 अक्टूबर की रात को परिसर के मैकानिक अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए ।

मध्यरात्रि के दौरान चोरों ने वसीम खान हमीद खान की दुकान से नई और पुरानी बैटरियां चुरा ली जिनका मूल्य लगभग 70 हज़ार है । इसके अलावा मैकानिक बाबा खान की दुकान से इनवर्टर के लिए इस्तेमाल की जानेवाली 70 हज़ार रुपए मूल्य की 7 बैटरियां चुरा ली । इसी प्रकार शफी खान की दुकान से 8 बैटरियां और अन्य सामान समेत 53 हज़ार का माल चुरा लिया । इसके अलावा ज़ुबेर खान की दुकान से 28 हज़ार रुपए मूल्य की 6 नई बैटरियाें पर भी चोर हाथ साफ कर गए । इस परिसर में चोर हमेशा ही ऐसी दुकानों को निशाना बनाकर बिंदास चोरियां करते है । यहां के नागरिकों के अनुसार इससे पूर्व भी ऐसी घटनाएं घटी है और चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस को कड़े कदम उठाना ज़रुरी हो गया है । इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

Tags:    

Similar News