भंडारा की तीन पंचायत समितियों पर होगा महिला राज 

ड्रा निकला भंडारा की तीन पंचायत समितियों पर होगा महिला राज 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-23 13:06 GMT
भंडारा की तीन पंचायत समितियों पर होगा महिला राज 

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले की सात पंचायत समिति के सभापति पद का आरक्षण नियोजन भवन के सभागृह में  निकाला गया। यह आरक्षण प्रणव रामटेके नामक बालक ने लॉटरी निकालकर निकाला।  इस समय भंडारा, लाखनी व पवनी पंचायत समिति का सभापति पद सर्वसाधारण महिला के लिए आरक्षित रहा। लाखांदुर पंचायत समिति अनुसूचित जमाति महिला व मोहाड़ी अनुसूचित जाति के वर्ग के लिए आरक्षित रहा। वहीं तुमसर व साकोली पंचायत समिति के सभापति के लिए सर्वसाधारण प्रवर्ग की लॉटरी निकली। ॉ सभापति का आरक्षण जिलाधिकारी संदीप कदम की अध्यक्षता में निकाला गया। इस समय उपजिलाधिकारी महेश पाटील, उपमुख्य कार्यकारी पंचायत किरण कोवे तथा विविध राजनितिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रणव रामटेके नामक बालक ने लॉटरी निकाली।  निवासी उपजिलाधिकारी महेश पाटील ने आरक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया उपस्थित नागरिकों को समझायी। राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस प्रक्रिया को समझा। 
 

Tags:    

Similar News