महाराष्ट्र की आदिवासी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर होगा जोर

आदिवासी राज्यमंत्री तनपुरे ने कहा महाराष्ट्र की आदिवासी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर होगा जोर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-30 14:27 GMT
महाराष्ट्र की आदिवासी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर होगा जोर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के आदिवासी विकास राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने कहा कि आदिवासी विभाग के तहत आने वाली सभी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के भरसक प्रयास किए जायेंगे। राज्यमंत्री तनपुरे ने राष्ट्रीय राजधानी की सरकारी स्कूलों की शिक्षा प्रणाली में किए गए सुधार की जानकारी और स्कूलों को भेंट देने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बात कहीं।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से यह कहा जाता है कि दिल्ली की सरकारी स्कूलों में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं और सरकार के एजुकेशन मॉडल की देश-विदेश में चर्चा है। राज्यमंत्री तनपुरे ने कहा कि यहीं जानने के लिए वे आए थे और अपने दौरे में उन्होंने यहां कि दो सरकारी स्कूलों एक सर्वोदय गर्ल्स स्कूल और खिचडीपुर स्थित स्कूल ऑफ स्पेशलाईज्ड एक्सलेंस को भेंट दी और शिक्षा मंत्री सिसोदिया से उन्होंने सरकारी स्कूलों में किए गए बदलाव की विस्तृत जानकारी हासिल की। तनपुरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार भी आदिवासी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी।

 

Tags:    

Similar News