स्टार्ट अप और उद्योग क्षेत्र को लेकर हो खबर : मुनगंटीवार
चंद्रपुर श्रमिक पत्रकार संघ का पुरस्कार वितरण स्टार्ट अप और उद्योग क्षेत्र को लेकर हो खबर : मुनगंटीवार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वर्तमान स्थिति में पत्रकारों के लिए राजनीति ही महत्वपूर्ण विषय है परंतु राजनीति के अलावा खबर के लिए अनेक विषय हैं। स्टार्टअप, उद्योग जैसे कई क्षेत्रों पर उत्तम न्यूज हो सकती है परंतु इस ओर अनदेखी हो रही है, जिससे उक्त विषयों पर खबर बनाने की जरूरत है। यह विचार विधानमंडल लोकलेखा समिति के अध्यक्ष विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने व्यक्त किए। चंद्रपुर श्रमिक पत्रकार संघ की ओर से आयोजित विविध पुरस्कार वितरण समारोह में वे बोल रहे थे। चंद्रपुर श्रमिक पत्रकार संघ के सभागृह में जीवनगौरव, कर्मवीर पुरस्कार समेत विविध स्पर्धा पुरस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने की। इस समय मुख्य मार्गदर्शक राज्य सूचना आयुक्त राहुल पांडे, वरिष्ठ पत्रकार सुनील देशपांडे, बाल हुनगुंद, यशवंत मुल्लेमवार, पत्रकार संघ के अध्यक्ष मजहर अली, सचिव बालू रामटेके मंच पर उपस्थित थे।
इस समय सुनील देशपांडे को जीवनगौरव तो बाल हुनगुंद, यशवंत मुल्लेमवार को कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस समय विधायक मुनगंटीवार ने कहा कि, कुछ वर्ष पूर्व अखबारों की खबर में विधानसभा में तारांकित प्रश्न का विषय होता था परंतु अब अखबार के खबर पर तारांकित प्रश्न रखने की बात सच नहीं है, ऐसा जवाब मिलता है। अखबार की खबर पर तारांकित प्रश्न ही न रखे, ऐसे आदेश मिलते हंै, जिससे भविष्य में अखबार की विश्वसनीयता कायम रखने के लिए पत्रकाराें को काम करना पड़ेगा। पत्रकारों के सेवानिवृत्ति वेतन का प्रश्न, स्वास्थ्य का प्रश्न आगामी दौर में हल करने के लिए प्रयासरत रहेंगे, ऐसा भी विधायक मुनगंटीवार ने कहा। इस समय शिक्षा महर्षि तथा पूर्व विधायक स्व. श्रीहरि बलीराम जीवतोडे स्मृतिप्रित्यर्थ दिया जानेवाला ग्रामीण वार्ता पुरस्कार विकास खोब्रागडे, गणेश लोंढे, प्रशांत डांगे, अमर बुद्धारपवार, राजकुमार चुनारकर व स्व. सूरजमल राधाकिसन चांडक स्मृतिप्रित्यर्थ दिया जानेवाला मानवी स्वास्थ्य अभिरूचि कथा पुरस्कार साईंनाथ कुचनकर, स्व. छगनलाल खजांची स्मृति शुभवार्ता पुरस्कर साईंनाथ सोनटक्के, इतिहास अभ्यासक अशोकसिंह ठाकुर वृत्तछायाचित्र पुरस्कार प्रियंका पुनवटकर, स्व. सुशीला राजेंद्र दीक्षित स्मृतिप्रित्यर्थ उत्कृष्ट टीवी वृत्तांकन पुरस्कार अनवर शेख, डिजिटल मीडिया के लिए प्रकाश हांडे व विजय सिद्धावार को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस समय विविध स्पर्धा पुरस्कार के प्रायोजक, परीक्षकाें का सत्कार किया गया। प्रस्तावना मजहर अली ने रखी। संचालन प्रशांत विघ्नेश्वर ने किया। आभार बालू रामटेके ने माना।