जिला चिकित्सालय के ओपीडी पंजीयन केन्द्र में लगती है परिजनों की भीड
पन्ना जिला चिकित्सालय के ओपीडी पंजीयन केन्द्र में लगती है परिजनों की भीड
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला चिकित्सालय में ओपीडी में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को पर्ची कटवाने के लिए काफी परेशान होना पड रहा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि यहां ओपीडी में पंजीयन के लिए केवल दो ही काउण्टर जिनमें एक पुरूष व एक महिला के लिए ही बनाया गया है। ऐसे में यहां पहुंचने वाले मरीजों व उनके परिजनों को लंबी कतार में लगना पडता है साथ ही इन्हीं काउण्टर से छुट्टी के पर्चे व अस्पताल में भर्ती होने के लिए पर्चे भी बनाए जाते हैं गुरूवार को मेडिकल बोर्ड लगने के कारण यहां भीड और अधिक बढ जाती है। लोगों ने मांग की है कि जिला चिकित्सालय प्रबंधन को चाहिए कि काउण्टरों की संख्या बढाई जाये जिससे आने वाले मरीजों व परिजनों को इस प्रकार भीड लगकर परेशान न होना पडे क्योंकि कुछ मरीज ऐसे भी आते हैं जिनकी स्थिति गंभीर होती है ऐसे में उनके परिजनों को लाईन में लगकर अपना समय व्यर्थ गंवाना पडता है और मरीज की तकलीफ बढती है।