फिर बाघ के हमले में खेतिहर मजदूर ने गंवाई जान

चंद्रपुर फिर बाघ के हमले में खेतिहर मजदूर ने गंवाई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-01 09:42 GMT
फिर बाघ के हमले में खेतिहर मजदूर ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। मूल (चंद्रपुर) । मूल तहसील के ग्राम करवन में खेत में काम करने गए एक खेतिहर मजदूर पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें 42 वर्षीय रामभाऊ कारू मरापे की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार रामभाऊ मूल के सुरेश हरडे के खेत में मजदूरी का काम कर रहा था। मंगलवार को सुबह आठ बजे के दरमियान जब वह खेत में काम करने जा रहा था, उसी वक्त घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहंुचे। वनपरीक्षेत्र अधिकारी जी. आर नायगमकर के नेतृत्व में क्षेत्र सहायक जोशी,  बीट वनरक्षक वासेकर, परचाके आदि ने पंचनामा कर बाघ के शव को पोस्टमार्टम हेतु  उप जिला अस्पताल मे भेज दिया है। वन विभाग द्वारा मृतक के परिवार को तत्काल 25,000 रुपए की सहायता दी गई। करवन ग्राम वन क्षेत्र में होने के कारण यहां अक्सर बाघों के हमले होते रहते हैं। ऐसे में ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते बाघ का बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है।

ट्रैप कैमरे लगाए हैं गश्त भी बढ़ा दी  
तहसील क्षेत्र मे बार-बार होनेवाले बाघ के हमले के संबंध में आरएफओ नायगमकर ने बताया कि, नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए उपाय योजना की जा रही है। कैमरे ट्रैप लगाए गए हैं। वहीं एसटीएफ की गश्त भी बढ़ा दी गई है।  इस परिसर में बाघ का जोड़ा होने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि, वनविभाग के प्रयासों से जल्द ही बाघ का बंदोबस्त होने में सफलता मिलेगी।

Tags:    

Similar News