मॉड्यूलर किचन कारखाने में चोरी का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
माल जब्त मॉड्यूलर किचन कारखाने में चोरी का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर । कलमना क्षेत्र के मिनीमाता नगर में श्री श्याम इंटरप्राइजेस नामक मॉड्यूलर किचन कारखाना से 180 नग किचन ट्रॉली चुराने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। इनमें एक नाबालिग है, उसे सूचना-पत्र देकर छोड़ दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजाराम खरे (25), जानकी नगर, कलमना, फिरोज गायकवाड़ (21), मिनीमाता नगर, कलमना और कचरूलाल बगड़िया (61), डिप्टी सिग्नल, कलमना निवासी है। पुलिस ने आरोपियों से दोपहिया वाहन सहित करीब 2 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
माल ढोने के लिए उपयोग में लाया वाहन जब्त : पुलिस के अनुसार शैलेश नगर, वाठोड़ा निवासी मनोज जांगीड़ (39) ने कलमना थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने 19 जुलाई से 18 अक्टूबर के बीच कारखाना के पीछे की दीवार तोड़कर 180 नग किचन ट्राॅली सहित करीब 1 लाख 80 हजार रुपए का माल चोरी होने का उल्लेख शिकायत में किया था। पुलिस ने जांच के दौरान गुप्त सूचना पर आरोपी राजाराम खरे, फिरोज गायकवाड़ और कचरूलाल बगडिया को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ के बाद दोपहिया वाहन (एम.एच.-49- बी.डी.-4488) भी जब्त किया है। आरोपी राजाराम और फिरोज ने माल चुराकर कचरुलाल को बेचा था। पुलिस उपायुक्त मनीष कवलानिया, कामठी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त नयन अलोरकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। कलमना के वरिष्ठ थानेदार विनोद पाटील, पुलिस निरीक्षक (अपराध) नरके, उप-निरीक्षक अनिल इंगोले, हवलदार दिलीप जाधव, चंद्रशेखर यादव, नायब सिपाही प्रशांत गभणे, अविनाश चव्हाण, धनराज सिंगुवार ने कार्रवाई की।