मंत्री के नियुक्ति प्रमाणपत्र बांटने के बाद भी युवकों को नहीं मिली नौकरी
गड़चिरोली मंत्री के नियुक्ति प्रमाणपत्र बांटने के बाद भी युवकों को नहीं मिली नौकरी
डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। एटापल्ली तहसील की सुरजागढ़ पहाड़ी में लौह का उत्खनन आरंभ किया गया है। इस कार्य में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता नहीं देने का आरोप लगाते हुए बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय तहसीलदार के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया गया। अपने ज्ञापन में युकां कार्यकर्ताओं ने बताया कि, लायड्स एंड मेटल्स कंपनी और त्रिवेणी अर्थ मुवर्स कंपनी के माध्यम से पिछले कुछ दिनों से लौह का उत्खनन किया जा रहा है।
हाल ही में जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्ति के प्रमाणपत्र बांटे गये। लेकिन इनमें से अधिकांश युवकों को अब तक रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया गया है। कंपनी द्वारा अन्य जिलों के बेरोजगारों को रोजगार देकर स्थानीय युवकों से सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी युकां ने लगाया है। वर्तमान में लौह उत्खनन के कार्य में ओड़िसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्यप्रदेश, तामिलनाडू आदि राज्यों के मजदूर देखे जा सकते हैं। स्थानीय युवकों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी युकां ने इस समय दी। इस समय तहसील युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन नामेवार, कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष संजय चरडूके, सचिन मोतकुरवार, निजाम पेंदाम, मनोहर बोरकर, लोकनाथ गावडे, सूरज जक्कुलवार, काडे कलमोटी, संपत पैडाकुलवार, अजय सड़मेक, रोहण दुर्वा, राहुल समुद्रालवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।