अस्थि विसर्जन के लिए आया युवक डूबा
पवनी के वैनगंगा नदी के वैजेश्वर घाट में अस्थि विसर्जन के लिए आया युवक डूबा
डिजिटल डेस्क, पवनी (भंडारा) । दादी के अस्थि विसर्जन के लिए आए युवक की वैनगंगा नदी में डूबकर मृत्यु हो गई। घटना सोमवार 13 जून की सुबह 10 बजे सामने आयी। घटना को लेकर पवनी पुलिस ने मौके पर पहुचकर ढिमर बंधुओं की सहायता से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद शव पानी से निकाला > मृतक युवक का नाम चंद्रपुर जिले के चिमुर तहसील के आंबोली ग्राम निवासी प्रशांत धोंडबाजी ठाकरे (25) बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत धोंडबाजी ठाकरे अपने परिवार के साथ सोमवार की सुबह 9 बजे पवनी के वैनगंगा नदी तट पर दादी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए पहुचा था। इस समय संपूर्ण परिवार विधिवत कार्य कर अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया पूर्ण कर रहा था। इस दौरान प्रशांत ठाकरे गहरे पानी में चला गया। अंदाज न लगने वह पानी में डूबने लगा। उसकी कुछ समय में ही मृत्यु हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पवनी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ढीमर बंधुओं की सहायता से लगभग एक घंटा तलाश कर बॉडी ढूंढ निकाली। इसे लेकर नागपुर जिले के उमरेड तहसील के सिरपुर ग्राम निवासी रघुनाथ गजानन पोटे (35) की शिकायत पर पवनी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जांच पुलिस नायक संतोष चव्हाण कर रहे हैं।