रेत की ढुलाई कर रहे वाहन को पकड़ा
कार्रवाई रेत की ढुलाई कर रहे वाहन को पकड़ा
Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-25 12:01 GMT
डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु. । तहसील में अवैध गौण खनिज उत्खनन एवं ढुलाई करनेवालों पर लगाम कसी जा रही है। तहसीलदार वरणगांवकर के मार्गदर्शन में प्रभारी नायब तहसीलदार हरि उकर्डे के दस्ते ने वरवट बकाल गांव में अवैध रेत की ढुलाई करनेवाले टिप्पर को पकड़ा तथा वाहन चालक को रॉयल्टी पुछने पर उसके पास रॉयल्टी नजर नहीं आई। जिस कारण एमएच 30 बीडी 0601 क्रमांक का (407) वाहन का पंचनामा कर वाहन पुलिस थाना तामगांव में जमा किया। आगे की दंडात्मक कार्रवाई के लिए तहसीलदार की ओर मामला दाखिल किया गया। कार्रवाई प्रभारी नायब तहसीलदार हरि उकर्डे, मंडल अधिकारी आर. आर. बोराखडे तथा पटवारी एम. एस. कुसलकर, अविनाश खरे के दस्ते ने की।