मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहा ट्रक बैरिकेड तोड़कर भागा, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
मध्य प्रदेश मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहा ट्रक बैरिकेड तोड़कर भागा, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
डिजिटल डेस्क, सतना। पशु तस्करी के साथ ही अवैध रूप से परिवहन रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान सिंहपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल को रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि कंटेनर ट्रक क्रमांक यूपी 42 एटी- 5997 नागौद की तरफ से मवेशी लेकर सिंहपुर के रास्ते उत्तरप्रदेश जा रहा है।
तब उन्होंने एक टीम के साथ सुजावल मोड़ पर बेरिकेट लगाकर मोर्चा ले लिया, मगर दुस्साहसी ड्राइवर नाकाबंदी तोड़कर ट्रक को भगा ले गया, जिस पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी ने कुछ किलोमीटर आगे जाकर सूनसान जगह पर ट्रक छोड़ दिया और खलासी के साथ अंधेरे की आड़ लेकर भाग निकला।
वहीं पीछे से पहुंची पुलिस टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 35 भैंस-पडा लोड मिले, जिनमें से 1 भैंस की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा ट्रक के केबिन में रखे प्लास्टिक के 2 डिब्बों में भरी 70 लीटर हाथ भट्ठी शराब भी बरामद हो गई। मवेशियों और शराब की कुल कीमत 7 लाख 14 हजार रुपए, तो जब्त ट्रक का बाजार मूल्य 9 लाख रुपए निकाला गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर और उसके सहयोगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 के साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (घ), मप्र पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4 व 6, एमव्ही एक्ट की धारा 66/192ए, 81/177 और आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज कर लिया है।
जब्त ट्रक का मालिक मोहम्मद अफजल, निवासी मसोडा-मोतीनगर, थाना पूरा-कलंदर, जिला अयोध्या-उत्तरप्रदेश, बताया गया है। जिसकी भूमिका की पड़ताल की जा रही है, तो उससे सम्पर्क कर ड्राइवर और खलासी की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर 4 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पशु तस्करी में लिप्त 5 वाहन पकड़े हैं।