चोरों ने मेट्रो के सिग्नल वायर काटने का किया प्रयास, पुलिस रही तलाश
उत्तर प्रदेश चोरों ने मेट्रो के सिग्नल वायर काटने का किया प्रयास, पुलिस रही तलाश
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। दिल्ली से सटे नोएडा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मेट्रो की सिग्नल वायर तक काटने की हिम्मत करने लगे हैं। इस कारण होने वाला एक बड़ा हादसा टल गया। सोमवार तड़के चोरों ने नोएडा सेक्टर-61 स्थित मेट्रो की पटरी तक सीढ़ी लगाकर चढ़ गए और पटरी के साथ-साथ चलने वाली सिग्नल वायर को काटने की कोशिश की, लेकिन सिग्ननल ट्रिप होते ही मेट्रो के इंजीनियरों को इसका पता चल गया।
मेट्रो पर तैनात कर्मचारियों और जवानों को जब आरोपियों को देखने की कोशिश की तो पकड़े जाने के डर से आरोपी भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से बैग, रस्सी और एक सीढ़ी बरामद की है। पुलिस विभाग के मुताबिक, 3 से 4 चोरों ने सोमवार करीब सुबह 4 बजे नोएडा सेक्टर-61 मेट्रो और 52 मेट्रो के बीच में सीढ़ी लगाकर सिग्नल वायर और पटरी काटने की कोशिश की, लेकिन मेट्रो में लगी एक तकनीक के कारण मेट्रो कर्मचारियों को एलर्ट पहुंच गया।
जब उस जगह पर टॉर्च की रोशनी दी गई तो 3 से 4 लोगों को देखा गया। नोएडा फेज 3 पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अलग-अलग टीमों को आरोपियों की तलाश में लगा दिया है। नोएडा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कुछ लोगों के द्वारा मेट्रो की सिग्नल की वायर काटने का प्रयास किया, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में यह तथ्य सामने आया कि चोरों ने मेट्रो की पटरी के साथ सिग्नल वायर काटने का भी प्रयास किया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
(आईएएनएस)