21 को खत्म होगा पदाधिकारियों का कार्यकाल
गड़चिरोली जिला परिषद 21 को खत्म होगा पदाधिकारियों का कार्यकाल
डिजिटल डेस्क. गड़चिरोली। मिनी मंत्रालय के रूप में परिचित जिला परिषद के पदाधिकारियों का कार्यकाल आगामी 21 मार्च को खत्म होने वाला है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा घोषित ओबीसी आरक्षण को नामंजूर करने से अब कानूनी ढंग से आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू की है। इस प्रक्रिया को और कुछ दिनों की अवधि लगने की संभावना होने से तब तक जिला परिषद का कार्य प्रशासकों को संभालने की नौबत आन पड़ सकती है। यदि ऐसा हुआ तो इतिहास में पहली बार ही जिला परिषद का कार्यभार प्रशासक के हाथों में होगा।
गड़चिरोली जिला परिषद में वर्तमान में सदस्यों की संख्या 51 है। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घोषित निर्णय के अनुसार अब जिप के सदस्यों की संख्या बढ़कर 57 पर पहुंच गयी है। मात्र अब तक जिप क्षेत्र की पुनर्रचना का कार्य आरंभ नहीं हुआ है। उधर अब जिप के वर्तमान सदस्यों के पास अपने कार्यकाल के केवल 15 दिन शेष हैं। सभी सदस्याें का कार्यकाल आगामी 21 मार्च को समाप्त होगा। ओबीसी आरक्षण के बिना किसी तरह के चुनाव संपन्न न करने का घाेषित किए जाने से अब राज्य सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण के लिए कानूनी ढंग से प्रयास शुरू किए गए हैं। ओबीसी आरक्षण लागू होने के लिए और कुछ दिनों की अवधि लग सकती है। इस कारण अब जिले के इतिहास में पहली बार ही 22 मार्च से जिला परिषद पर प्रशासक का कार्यभार शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।