हर-हर महादेव के घोष से गूंजे मंदिर, निकली प्रभात फेरियां, पूजा-अर्चना के साथ हुए भजन-कीर्तन
कटनी हर-हर महादेव के घोष से गूंजे मंदिर, निकली प्रभात फेरियां, पूजा-अर्चना के साथ हुए भजन-कीर्तन
डिजिटल डेस्क कटनी। उज्जैन में महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम का पूरे जिले के मंदिरों, धार्मिक स्थलों में एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रिमोट से शिला पट्टिाका आवरण हटाया, जिले भर के कार्यक्रम स्थल जय महाकाल, हर-हर महादेव के घोष से गूंज उठे। जिला मुख्यालय सहित सभी गांवों में प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ भजन-कीर्तन चलता रहा। मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। जिले में मुख्य कार्यक्रम जालपा देवी मंदिर,
बहोरीबंद के रूपनाथ मंदिर एवं ढीमरखेड़ा तहसील के सिलौंडी स्थित विरासन देवी मंदिर में आयोजित किए गए। मंगलवार सुबह मधई मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभातफेरी का जालपा मंदिर में समापन किया गया। प्रभात फेरी में भगवान भोलेनाथ का स्वरूप आकर्षण का केन्द्र बना रहा। मां जालपा मंदिर परिसर में शाम 4.30 बजे से भजन मंडलियों ने बाबा महाकाल के जयकारों के बीच भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान महापौर प्रीति सूरी, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के साथ श्रद्धालुओं ने दीप जलाए।
दीपों की रोशनी से जगमाए परिसर में उज्जैन में महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण कायक्रम और प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में विधायक संदीप जायसवाल,पूर्व मंत्री अलका जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, पूर्व जिलाध्यक्ष राम रतन पायल, पीताम्बर टोपनानी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, आशा कोहली, एमआईसी सदस्य बीना संजू बैनर्जी, डॉ. रमेश सोनी सहित शिल्पी सोनी,मंदिर के पुजारी लालजी पंडा सहित जनप्रतिनिधि, एवं श्रद्धालु, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।दद्दाधाम में सामूहिक आरती, पहुंचे क्षेत्रवासी बहोरीबंद क्षेत्र की ग्राम पंचायत कूड़ा मरदानगढ़ दद्दाधाम के ब्रह्मलीन दद्दाजी मंदिर प्रांगण में विराजमान महाकालेश्वर भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा के समक्ष सामूहिक आरती पूजन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच गिरिजा शिवकुमार शर्मा, जनपद सदस्य मंजू रवि मेहरा ने दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पंचों की उपस्थिति रही। उमरियापान-मटवारा में भी लगे जयकारे उज्जैन में श्री महाकाल लोक लोकार्पण पर उमरियापान स्थित प्राचीन बड़ीमाई मंदिर एवं झंडाचौक स्थित हनुमान मंदिर में श्रृद्धालुओं ने दीपप्रज्वलित किए। स्लीमनाबाद क्षेत्र के मटवारा के शिव मंदिर में दीप प्रज्जवलित कर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
उमरियापान में सरपंच अटल ब्यौहार, उपसरपंच जागेश्वर सोनी उपस्थित रहे। मटवारा के शिव मंदिर में श्याम महराज, सरपंच रामानुज पाण्डे, उप सरपंच अजय विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे । रुपनाथधाम में आरती, किया दिखाया लाइव प्रसारणबहोरीबंद तहसी के पवित्र स्थल रुपनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण का लाइव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान भोलेनाथ की आरती, पूजा, अर्चना कर लाईट, रंगोली, दीप जलाकर साज सज्जा के साथ की गई। कार्यक्रम में विधायक प्रणय पाण्डेय, जनपद पंचायत अध्यक्ष लालकमल बंसल, जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे, एसडीएम संघमित्रा गौतम, तहसीलदार पूर्वी तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी, ्रग्रामीणजन उपस्थित रहे।