नरभक्षी बाघ को पकड़ने शार्प शूटर्स की टीम पहुंची देसाईगंज
गड़चिरोली नरभक्षी बाघ को पकड़ने शार्प शूटर्स की टीम पहुंची देसाईगंज
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली) । पिछले डेढ़ माह से देसाईगंज वनविभाग के विभिन्न गांवों के नागरिकों में दहशत निर्माण करने वाले और 2 व्यक्तियों को मौत के घाट उतारने वाले नरभक्षी बाघ को पकड़ने के लिए चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा की शार्प शूटर्स टीम को देसाईगंज बुलाया गया है। 6 सदस्यीय टीम अब उसेगांव जंगल क्षेत्र में बाघ की तलाश मुहिम शुरू की है। इस कार्य के लिए विभाग ने जंगल क्षेत्र में कुल 25 ट्रैप कैमरे और 2 पिंजरे भी लगाए हैं। साथ ही नागरिकों में जनजागृति करने के लिए वनविभाग द्वारा गांव-
गांव में बैनर्स भी लगाए जा रहे हैं।
यहां बता दें कि, गत 14 अप्रैल को शिवराजपुर बीट परिसर में इसी नरभक्षी बाघ ने कुरूड़ निवासी मधुकर माेतीराम मेश्राम नामक किसान पर हमला बोला था। जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद हाल ही मंे 3 मई को उसेगांव जंगल क्षेत्र में बाघ ने हमला कर ग्राम चोप निवासी अजय सोमेश्वर नाकाडे नामक युवक को मौत के घाट उतारा। दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों